खेत की सिंचाई कर रहे दो किसानों की गोलीमार हत्या, पुलिस फोर्स तैनात

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • खेत की सिंचाई

सुल्तानपुरः जनपद के कादीपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में खेत की सिंचाई करते समय दो किसानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से दोनों किसान गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा।


पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टन के लिए मर्चुरी भेज दिया। दोहरे मर्डर से इलाके मे सनसनी फैल गई। पुलिस घटना की जांच डॉग स्कवाड की मद्द से हत्यारों का पता लगा रही है। घटना की जानकारी होने पर एसपी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। गांव मे किसी भी तरह के बवाल से बचने के कई थानों की पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

रात को बदमाशों ने मारी गोलीः

मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद के थाना अखण्ड़ नगर क्षेत्र के मरुई कृष्ण दासपुर गाँव का है। सोमवार रात को गांव के किसान धर्मराज मौर्य और विजय कुमार राजभर धान की रुपाई के लिए अपने खेतों में पानी लगा रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो किसानों को गोली मारकर मौके से फरार हो गए। गोली लगने से दोनों किसान गंभीर रुप से घायल हो गए।

Read more: एलपीजी गैंस सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोत्तरी, अचानक बढे़ दाम

गोली की आवाज सुन दौडे़ ग्रामीणः

जैसे ही ग्रामीणों ने गोली की आवाज सुनी तो वह खेतों की तरफ दौड़ गये। ग्रामीणों वहां पहुंचे तो दोनों किसान लू लुहान होकर तड़प रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची अखण्ड नगर थाने की पुलिस घायल किसानों को इलाज के लिए अखण्ड नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भेजा। जहाँ इलाज के दौरान चिकित्सों ने दोनों किसानों को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद तैनात भारी पुलिस फोर्सः

क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गांव में किसी भी बवाल की आशंका को लेकर अखण्ड नगर के क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा समेत कई थानों की पुलिस फोर्स को लगा दिया गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी। मौके पर पहुंचे सुल्तानपुर एसपी सोमेन वर्मा ने ग्रामीणों से पूछतांच कर पूरी घटना का जायजा लिया। पुलिस हत्या का कारण जमीनी विवाद की रंजिश बता रही है। फिलहाल पुलिस हत्यारों कों पकड़ने की तालाश कर रही है। जल्द ही पुलिस इस घटना का खुलाशा कर सकती है।

Share This Article
Exit mobile version