दिल्ली में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन: राष्ट्रध्यक्षों की भागीदारी से भरा इतिहासिक कार्यक्रम

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • जी-20 शिखर सम्मेलन

उ0प्र0 (लखनऊ): संवाददाता – विवेक शाही

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ‘एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य’ में अग्रणी भूमिका निभाएगा भारत – कौशल किशोर
  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्वगुरु की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है भारत – कौशल किशोर

Lucknow: दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष शामिल हुए। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर जी ने G20 के शिखर सम्मेलन के समापन के पश्चात दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल व इटली की प्रधानमंत्री जर्जिया मेलोनी को पालम एयरपोर्ट, दिल्ली पर विदाई और आभार व्यक्त किया।

“एक पृथ्वी – एक परिवार – एक भविष्य”

कौशल किशोर ने कहा जी20 की अध्यक्षता से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व को “एक पृथ्वी – एक परिवार – एक भविष्य” का गुरु मंत्र मानवता की भलाई के लिए देकर नयी पहल शुरू करने में बहुत बड़ी सफलता हासिल किया है। आज पूरे विश्व में भारत की ही चर्चा है इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं 140 करोड़ देशवासियों को हार्दिक बधाई।शिखर सम्मेलन के पहले सेशन में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ की भावना को ध्यान में रखते हुए, भारत ने अफ्रीकी संघ को जी-20 की स्थायी सदस्यता प्रदान किए जाने का प्रस्ताव पेश किया है।

read more: राजस्थान के जाट समुदाय ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले दिया बड़ा झटका ..

जी-20 में 20 देश सदस्य बने

जिसमे अफ्रीकी संघ को जी-20 का सदस्य बनाने संबंधी आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रस्ताव को ग्रुप के सभी सदस्य देशों ने स्वीकार किया। जी20 में भारत की अध्यक्षता में 83 प्वाइंट्स’ वाले घोषणापत्र में सभी G-20 देशों ने सहमति बनाई। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी देशों का आपस में विश्वास बढ़ाने, एक पृथ्वी एक परिवार मतलब पूरा विश्व एक परिवार है और एक भविष्य इस मूल मंत्र के साथ पूरे विश्व को विकसित बनाने के लिए मिलकर कार्य करने जिसमे विकासशील देशों के साथ साथ गरीब देश भी शामिल हों इस पर जोर दिया है । कौशल किशोर ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व को सत्य अहिंसा पर चलने के लिए जोर दिया है।

पूरे विश्व में आज भारत का मान बढ़ा- कौशल किशोर

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है जो हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अध्यक्षता में G 20 का सफल और शानदार आयोजन हुआ है और सभी मुद्दों पर विश्व के देशों ने आपसी सहमति बनाई है इससे पहले कभी ऐसा आयोजन नही हुआ।

Share This Article
Exit mobile version