डांस और सिंगिंग में दो बेटियां लहरा रही परचम, अब नेशनल में मचाएंगी धूम

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

सहरसा संवाददाचा- शिव कुमार

Bihar: खेल जगत से लेकर डांस की दुनिया में अब बिहार की बेटियां खूब आगे बढ़ रही है। बिहार की बेटी भी अब डांस की दुनिया में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीतकर अपने राज्य और जिला का नाम रोशन कर रही है। हाल ही में बिहार के खगड़िया जिले में आयोजित राज्य स्तरीय डांस और सिंगिंग प्रतियोगिता में सहरसा जिले के दो बेटी ने सफलता की सीढ़ी पार की है। जिसमें रोहिणी सिंह और सारिका सिंह सिंघम है. हम आपको बिहार की दो बेटी रोहिणी सिंह और सारिका सिंह सिंघम से रूबरू करवाते हैं।

Read more: Cricket World Cup: Airtel और Jio ने यूजर्स के लिए इंटरनेट के प्लान किए पेश

मुकाम तक पहुंचने का सफर मुश्किल भरा रहा

रोहिणी और सारिका के इस मुकाम तक पहुंचने का सफर मुश्किल भरा रहा है। रोहिणी के पिता का देहांत वर्ष 2009 में ही हो गया था। इसके बावजूद भी रोहिणी और सारिका डांस के प्रति आकर्षित रहती थी। उस समय रोहिणी के घर में टीवी नहीं था। वह बगल की सहेली के घर जाकर डांस कॉम्पिटिशन का वीडियो देखा करती थी । इससे उसके मन में यह जिज्ञासा हुई कि उसे भी डांस कॉम्पिटिशन की तैयारी करनी चाहिए। फिर क्या था,उसने अपनी मां नैना सरकार से इसकी इजाजत ली और डांस की दुनिया में कदम रख दिया.सारिका बताती हैं कि वह यू-ट्यूब पर डांस का वीडियो देखकर सीखा करती थी।

नेशनल की तैयारी में जुटी

लगातार प्रयास के बाद वह डांस करना भी सीख गई । जिसके बाद निजी डांस एकेडमी के नवीन सिंह का सहयोग उन्हे मिलता रहा और वह आगे बढ़ती चली गई । वह बताती हैं कि पिता का साया उठ जाने के बाद परिवार का जिम्मा उसकी मां नैना सरकार पर आ गई थी । वह एक कॉलेज की प्रोफेसर हैं। उन्होंने भी अपनी बच्चियों का हौसला अफजाई करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। वह बताती हैं कि बेटी जहां तक जाना चाहती है। उसके लिए भी पूरी मेहनत करेगी। हालांकि अब सारिका और रोहिणी नेशनल के लिए चयनित हो चुकी है और नेशनल की तैयारी में जुट गई है।

Read more: तलाक, तलाक, तलाक बोलकर पत्नी और मासूम बच्ची को घर से भगाया..

दुनिया में कदम रख अब आगे बढ़ रही

आपको यह भी बता दे कि सारिका की बड़ी बहन रोहिणी सिंह सिंगिंग के क्षेत्र में और डांसिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और उन्हें भी अब नेशनल में सिंगिंग के क्षेत्र में जाने का मौका मिलेगा। इससे पूर्व रोहिणी कई बार इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है और जीत भी हासिल कर चुकी है। वहीं बड़ी बहन को देख छोटी बहन के मन में भी जिज्ञासा उठा और डांस की दुनिया में कदम रख अब वह भी आगे बढ़ रही है।

Share This Article
Exit mobile version