Landslide in Nepal:नेपाल में भूस्खलन के चलते बड़ा हादसा हो गया।जानकारी के अनुसार मध्य नेपाल में मदन-अश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ था, इस दौरान 63 यात्रियों को लेकर गुजर रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गई।आपको बता दें कि इस बस में ड्राइवर समेत करीब 63 लोग सवार थे।
हादसे के बाद सभी यात्री लापता हैं। घटनास्थल पर बचाव दल की टीम मौजूद हैं और जो लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं।वहीं बारिश के कारण लापता बसों की तलाश में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Read more :Gwalior में भयानक हादसा: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक परिवार के चार लोगों की मौत
नेपाली प्रधानमंत्री ने घटना पर दुख जताया
इस हादसे पर दुख जताते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्वीट किया, ‘नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन में बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने की रिपोर्ट और देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान से मैं बहुत दुखी हूं। मैं गृह प्रशासन सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और प्रभावी बचाव के निर्देश देता हूं।’
Read more :Agniveer News: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,पूर्व अग्निवीरों को CISF में मिलेगा 10% आरक्षण
नेपाल में हो रही भारी बारिश
गौरतलब है कि इन दिनों नेपाल में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके चलते कुछ स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई है। पिछले दिनों नेपाल में कोसी बराज के सभी गेट खोल दिए गए थे और करीब 3 लाख 94 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे कोसी नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो गई थी। इधर, खराब मौसम को देखते हुए काठमांडू से भरतपुर, चितवन तक की सभी उड़ानें भी रद्द कर दी गई है।