हरदोई में चिकित्सक की पत्नी को गोली मारने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

हरदोई संवाददाता- Harsh Raj

Uttar Pradesh: हरदोई में कस्बे के प्राइवेट बस स्टॉप पर मंगलवार की देर रात प्राइवेट क्लीनिक संचालक डॉक्टर सुरेश कुमार कनौजिया की पत्नी निशा 50 वर्ष को दो नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। घटना मे पुलिस ने घायल महिला के पति डॉ सुरेश कुमार कनौजिया पुत्र स्व. सोनेलाल की तहरीर पर बुधवार को दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गुरुवार की दोपहर घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।

जिसमें हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई गाँव निवासी चंदन सिंह पुत्र रंजीत सिंह व सांडी कस्बा के मोहल्ला मुंशीगंज निवासी विशाल उर्फ अच्छू पाठक पुत्र रजनीश पाठक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। उनके पास से एक मोबाइल सेट, कागजात से भरी बैग, घटना में प्रयुक्त दो तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया हैं।

Read more: G20 शिखर सम्मेलन में दिल्ली पहुंचीं क्रिस्टालिना जॉर्जीवा का हुआ शानदार स्वागत

आरोपियों ने बताया

पुलिस टीम की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कई महीनो से लूट करने का प्लान बना रहे थे। चंदन सिंह पड़ोस का ही रहने वाला हैं। उसका क्लीनिक पर अक्सर आना-जाना बना रहता था। लूट करने के लिए लगातार चिकित्सक के घर की रेकी कर रहा था। खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक मुकुट सिंह यादव, धीरेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल नितेश कुमार शुक्ला, चंदन सिंह, जितेंद्र सिंह ने लमकन पुल से दोनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त कपड़े एवं अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद जेल भेजा जा रहा हैं। सांडी कस्बा के मुंशीगंज मोहल्ला निवासी विशाल उर्फ अच्छू पाठक पुत्र रजनीश चंद्र पाठक कई बार घटनाओं को अंजाम दे चुका हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला हैं। कि वह एक बार जेल भी जा चुका है। सांडी थाने में जानलेवा हमले के दो मुकदमे एवं एक मुकदमा आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं।

Share This Article
Exit mobile version