ट्विटर मालिक मस्क ने जुकरबर्ग से केज फाइट के लिए ट्रेनिंग की शुरू…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के मालिक एलोन मस्क उस समय सुर्खियों में आ गए जब वे सोशल मीडिया एक्सचेंज में शामिल हुए, वही अब दोनों दिग्गजों की होने वाली भिड़ंत का किस्सा बयां करते हैं। टेस्ला के CEO एलन मस्क और मेटा के CEO जकरबर्ग के बीच होने वाली केज फाइट चर्चा में है।

नई दिल्ली: टेस्ला के CEO एलन मस्क और मेटा के CEO के बीच होने जा रही केज फाइट चर्चा में है। वही मस्क की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, इस तस्वीर में मस्क पॉपुलर पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ लड़ रहे हैं। तस्वीर से पता से पता चल रहा है की मस्क ने फाइट के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है।

मस्क ने दी फाइट की अपडेट…


एलन मस्क ने ट्विटर स्पेसेस के एक सेशन में बताया कि उन्होंने अभी तक ट्रेनिंग शुरू नहीं की है, पर फाइट हुई तो वो जल्द ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे. इस स्पेसेस के दौरान जब मस्क से कहा गया कि मार्क जकरबर्ग लंबे समय से ट्रेनिंग कर रहे हैं, क्या उन्हें लगता है कि फाइट जबरदस्त होगी? इस पर एलन मस्क ने कहा कि ऐसा हो सकता है।

केज फाइट का चैलेंज कैसे शुरू हुआ और ये कहां होगी…

  • जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने ट्विटर जैसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की बात कही थी। इसके बाद डेली मेल ने एक रिपोर्ट पब्लिश की, जिसकी हेडलाइन थी- ट्विटर को खत्म करने का जुकरबर्ग का मास्टर प्लान सामने आया। इस रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर किया जाने लगा। ऐसी ही एक पोस्ट पर एलन मस्क ने जुकरबर्ग को चिढ़ाने वाली इमोजी पोस्ट की।
  • मारियो नाफवाल नाम के ट्विटर हैंडल से जुकरबर्ग के नए प्लेटफॉर्म से जुड़ी और डीटेल्स शेयर की गई। नाफवाल को एलन मस्क फॉलो भी करते हैं। इसमें कहा गया कि मेटा के नए ऐप का नाम ‘थ्रेड’ हो सकता है। इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा- बेहतर होगा मस्क सावधान रहें… मैंने सुना है कि जुकरबर्ग अब जु-जित्सु कर रहे हैं।
  • यहीं से केज फाइट चैलेंज की शुरुआत हुई। मस्क ने पोस्ट पर जवाब दिया- मैं केज फाइट के लिए तैयार हूं। इसके बाद जुकरबर्ग ने मस्क से फाइट की लोकेशन पूछी और मस्क ने जवाब दिया- वेगास ऑक्टागन।
  • मस्क और जुकरबर्ग वेगास ऑक्टागन में लड़ेंगे या नहीं, ये अभी साफ नहीं है। मस्क की पोस्ट पर कमेंट बॉक्स मीम्स से भर गया है। एक यूजर ने मस्क की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह हल्क की तरह दिख रहे हैं।

मार्क जकरबर्ग महीनों से ले रहे ट्रेनिंग…


मार्क जकरबर्ग लंबे समय से जि जित्सु की ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें वो प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं। एक हफ्ते पहले मार्क जकरबर्ग ने खुद भी अपने ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। UFC लेजेंड जॉन जोन्स ने भी मार्क जकरबर्ग को ट्रेनिंग देने का ऑफर दिया है।

जु-जित्सरू और केज फाइट क्या है?

जु-जित्सु अनआर्म्ड कॉम्बैट और फिजिकल ट्रेनिंग की जापानी तकनीक है। केज फाइट में दो फाइटर एक पिंजरे के भीतर लड़ते हैं। फाइटर कई फाइटिंग टेक्नीक्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें मार्शल आर्ट के मिक्स्ड टाइप जैसे बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, जु जित्सु, कराटे, मय थाई जैसी तकनीकों का इस्तेमाल होता है।

Share This Article
Exit mobile version