Turkiye Terror Attack: तुर्किये की राजधानी अंकारा में आज शाम बड़ा आतंकी हमला (Turkiye Terror Attack) हुआ है। अंकारा के बाहरी इलाके में स्थित तुर्किये एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तुसास’ के परिसर को आतंकियों ने बमों और गोलियों से निशाना बनाया। इस हमले में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की खबर है। आतंकियों ने पहले बम से हमला किया और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
Read more: Paytm: पेटीएम को मिली बड़ी राहत, NPCI नए UPI यूजर्स जोड़ने की दी मंजूरी, RBI ने लगाया था बैन
एयरोस्पेस परिसर बना निशाना
तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के कहरामनकाज़ान स्थित परिसर को आतंकियों ने अपने हमले का निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में मारे गए और घायल लोगों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों को तुरंत मौके पर भेजा गया है और आतंकियों से मुकाबला जारी है। परिसर के आसपास अब भी गोलीबारी और धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
आंतरिक मंत्री ने की पुष्टि
तुर्किये के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने इस हमले की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज अंकारा कहरामनकाज़ान परिसर पर हुए आतंकी हमले में कई लोग शहीद और घायल हुए हैं।” हालांकि, उन्होंने हमले के पीछे किस समूह का हाथ हो सकता है, इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।
हमले के पीछे कौन?
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे कौन सा आतंकी संगठन हो सकता है। तुर्किये में पहले भी कुर्द आतंकवादी, इस्लामिक स्टेट (ISIS) और वामपंथी चरमपंथियों द्वारा हमले किए गए हैं, इसलिए संभावनाओं की जांच की जा रही है।
Read more: BSNL ने लॉन्च किया अपना नया लोगो, 7 नई सर्विसेस के साथ 5G की ओर…लौट रही पुरानी शान