पाठशाला का सच, स्कूली बच्चों से पढ़ाई की जगह सफाई, वीडियो वायरल

Mona Jha
By Mona Jha

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित भिक्की बहादुरपुर सदर ब्लॉक के एक सरकारी विद्यालय की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से जहां एक तरफ साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ बच्चे एक कार को भी पानी से साफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।इन वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जनपद का शिक्षा विभाग भी हरकत में आया और आनन फानन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी करते हुए मामले की जांच शुरू करा दी गई है।

Read more : रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना..

स्कूली बच्चों से पढ़ाई की जगह सफाई

जिसकी जानकारी देते हुए जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने बताया कि आज एक वीडियो संज्ञान में आया है।जिसमे प्राथमिक विद्यालय भिक्की बहादरपुर सदर ब्लाक का विद्यालय है,जिसमे बच्चो द्वारा एक अल्टो गाड़ी को धोया जा रहा है 3,4 बच्चे है और कुछ बच्चे छत पर चढ़े हुए है,ओर वहां से सीढ़ी लगी हुई है साफ सफाई कर रहे है।

Read more : देर रात पुलिस एनकाउंटर में दो शातिर बदमाशों को लगी गोली..

इसमें जांच कर कार्यवाही होगी

वहीं इस मामले में जो वहां के इंचार्ज प्रधान अध्यापक है उनको नोटिस दिया जा रहा है,कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है और साथ ही बीओ सदर को इस संदर्भ में जांच करने हेतु आदेश दिया जा रहा है,हां ये बिल्कुल पूर्णतः सुरक्षित ओर ये कैसे भी शिक्षक के आचरण के अनुकूल नही है,इसमें जांच होगी और कार्यवाही होगी।

Share This Article
Exit mobile version