Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ नीति से दुनिया के बाजार में तबाही मच गई है। बता दें कि बीते 2 अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप ने 185 देशों और क्षेत्रों के प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।
ट्रंप की टैरिफ नीति से दुनिया के कई देशों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि इससे अमेरिका को जबरदस्त फायदा हो रहा है। इस बात की जानकारी खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दी है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका टैरिफ से प्रतिदिन 2 बिलियन डॉलर कमा रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में कहा कि, “हम हर दिन लगभग 2 बिलियन डॉलर टैरिफ के रूप में प्राप्त कर रहे हैं, और हम बहुत अच्छा कर रहे हैं। मैं उन्हें टेलर्ड डील कहता हूं। अभी जापान डील करने के लिए यहां आ रहा है।”
उन्होंने कहा कि, “दक्षिण कोरिया डील करने के लिए यहां आ रहा है और अन्य देश भी यहां आ रहे हैं।” हालांकि ट्रंप ने इसे लेकर कोई फैक्ट या विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा उनके ट्रेजरी विभाग के आंकड़ों से लिया गया है।
दवाओं पर भी लगेगा टैरिफ
ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका जल्द ही दवा आयात पर बड़े टैरिफ की घोषणा करेगा। नेशनल रिपब्लिकन कांग्रेसनल कमेटी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि इस टैरिफ से दवा कंपनियों को अपना कारोबार अमेरिका में सेटअप करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मेरा काम अमेरिकी सपनों की रक्षा करना है। मुझे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा करनी है, यही मेरा काम है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप का एक और धमाका, अब दवाओं पर भी लगाया जाएगा टैरिफ