Trump Musk Conflict: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के रिश्ते दिनों दिन बिगड़ते नज़र आ रहें हैं. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने अब एलन मस्क को चेतावनी देते हुए अपने हालिया बयान में कहा कि मस्क के साथ मेरा रिश्ता खत्म हो गया है. अगर मस्क आने वाले चुनाव में डेमोक्रेट्स का समर्थन करेंगे तो इसका परिणाम बहुत गंभीर होगा. ट्रंप ने बात को आगे बढाते हुए कहा कि मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय का अपमान किया है.
Read more: G7 summit:G7 शिखर सम्मेलन में मोदी को बुलाने पर उठे सवाल, कनाडा के PM मार्क कार्नी ने दिया ये जवाब..
‘मैने मस्क को दिए कई मौके’…

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में पूछे गए एक प्रश्न में ‘आपको लगता है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है? जिसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि ये हो चुका है. मैं दूसरे कामों में काफी व्यस्त हूं. आप जानते ही हैं कि मैंने भारी मतों से चुनाव जीता है. मैंने मस्क को बहुत सारे मौके दिए, ऐसा होने से बहुत पहले मैंने उन्हें अपने पहले प्रशासन में मौके दिए थे.
डोनाल्ड ट्रंप की तीखी टिप्पणी…
हालियां दिनों में जब मस्क ने एक के बाद एक तीखे हमले से अमेरिकी राष्ट्रपति बैकफुट पर घिरते नज़र आये तब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर मस्क पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘जब मैंने उनका इलेक्ट्रिक व्हिकल से जुड़ा कानूनी आदेश वापस ले लिया तो मस्क बौखला गए. अमेरिकी राष्ट्रपति ने मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने की धमकी भी दी.’
एलन मस्क ने किया दावा…

आपको बता दें कि इन दिनों मस्क और ट्रंप के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है जिसमें दोनों एक दूसरे पर जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. इसी दौरान मस्क के भी एक आरोप से सनसनी मच गई है. मस्क ने दावा किया कि ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स (Epstein File) में है. मस्क ने यह भी कहा कि ट्रंप का नाम होने के कारण ही प्रशासन एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है.