Russia’s reaction on Trump-Zelensky Clash: रूस और यूक्रेन के बीच बीते 3 सालों से जंग लगातार जारी है इस बीच अमेरिका के वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बातचीत का वीडियो सामने आया है।इस मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को लेकर कहा,यूक्रेन इस युद्ध को कभी नहीं जीत सकता आप कबका युद्ध हार गए होते अगर अमेरिका आपकी मदद नहीं करता।डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा,जब शांति की बात करनी हो तभी आना जिस पर जेलेंस्की ने कहा,जबतक सुरक्षा की बात नहीं होती वह शांति वार्ता में शामिल नहीं होंगे।
Read More: Neelam Shinde के परिवार को मिला अमेरिका का वीजा..सड़क हादसे के बाद से कोमा में है भारतीय छात्रा
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी झड़प का वीडियो वायरल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर के बीच अमेरिका के ओवल ऑफिस में हुई इस झड़प को देखकर वहां मौजूद मीडियाकर्मी भी चौंक गए।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की खनिज सौदे को लेकर अमेरिका पहुंचे थे और ट्रंप के साथ कई समझौतों पर अधूरी बातचीत कर ही वापस लौट गए।दोनों देशों के प्रमुख के बीच हुई इस हॉटटॉक की दुनियाभर में चर्चा हो रही है।
यूक्रेन ने शांति वार्ता की शर्त को सिरे से नकारा

डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात के बाद कहा,यूक्रेन के राष्ट्रपति रुस के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं हैं।दोनों के बीच हुई यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बातचीत की।यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिमिर जेलेंस्की ने कहा,यूक्रेन रुस के साथ शांति वार्ता में तब तक नहीं शामिल होगा जब तक उसे सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती।जेलेंस्की ने कहा,ट्रंप के साथ हुई इस तरह की बातचीत दोनों पक्षों के लिए अच्छी नहीं है ट्रंप को यह समझना चाहिए कि,यूक्रेन रुस के प्रति अपने रवैये को इतनी जल्दी नहीं बदल सकता।
यूक्रेन के साथ आए फ्रांस,जर्मनी और इटली

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूक्रेन के प्रति दिखाए सख्त रवैये को लेकर सवाल उठाए जाने लगे हैं कि,क्या वोलोडिमिर जेलेंस्की रूस के साथ लड़त-लड़ते अब अकेले पड़ गए हैं ।फ्रांस,जर्मनी,पोलैंड और इटली जैसे यूरोपीय देशों ने खुलकर यूक्रेन का समर्थन किया है।फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा,रुस जैसे ताकतवर देश के सामने यूक्रेन ने साहस का परिचय दिया और जमकर लड़ा फ्रांस यूक्रेन के बच्चों,महिलाओं और वहां के नागरिकों के साथ है।पोलैंड और इटली ने भी यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन दिखाया है,जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने भी कहा,यूक्रेन की लड़ाई अपनी स्वतंत्रता बचाए रखने के लिए है।
Read More: Ramadan 2025 Moon Sighting:सऊदी अरब में रमजान के चांद कब और कहां से देखे जाते थे.. क्या है तरीका?