महाकाल मंदिर में तैयार किए गए पांच लाख लड्डुओं का ट्रक Ayodhya के लिए रवाना

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है,पूरा देश इस समय राममय है। देश के कोने-कोने में रामभक्तों की गूंज सुनाई दे रही है। 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक पल होगा,जब करोड़ों हिंदुओ का वो सपना पूरा होगा। जिसके लिए लोगों ने काफी कड़ा संघर्ष किया है। देश के कोने कोने से श्री राम के लिए कुछ न कुछ ने भेजा जा रहा है। कोई भोग बना कर भेज रहा, तो कोई वस्त्र।

read more: Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनने के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई बडे़ सितारे के नाम आए सामने

पांच लाख लड्डू अयोध्या के लिए रवाना

इसी कड़ी में महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से पांच कंटेनर के माध्यम से पांच लाख लड्डू अयोध्या के लिए रवाना हो गया है। शुक्रवार की रात तक लड्डुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव के आदेश के अनूरुप कंटेनर अयोध्या रवाना कर दिया गया है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि लड्डुओं का प्रसाद अयोध्या में आने वाले राम भक्तों को वितरित किया जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

आपको बता दे कि सीएम मोहन यादव ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ, ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ ट्रकों को बाहर निकालने के लिए भगवा झंडा लहराया। ट्रकों को रथ की तरह सजाया गया है और भगवान राम की तस्वीरों से सजाए गया है। सीएम मोहन यादव ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति हर्षित है। आज हमने भगवा ध्वज दिखाकर, लड्डुओं से भरे ये प्रसाद रथ अयोध्या के लिए रवाना किये।”

read more: Coaching Institute पर केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन!

Share This Article
Exit mobile version