Congress और SP की सीट शेयरिंग में फंसा पेंच,Akhilesh Yadav ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से बनाई दूरी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

UP Politics: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. दोनों के बीच कई दौर बातचीक हुई, लेकिन फिर भी कोई नतीजा नहीं निकला. यही कारण है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस की भारता जोड़ो न्याय यात्रा से दूरी बना ली है. बता दे कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अमेठी या रायबरेली में शामिल होने का ऐलान किया था, लेकिन अब उन्होंने अपना रुख साफ करते हुए कह दिया है कि समाजवादी लोग राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में तब तक शामिल नहीं होंगे, जब तक सीट शेयरिंग को लेकर बात फाइनल नही हो जाती.

Read more: इस समय करेंगे रामलला विश्राम, जानें दर्शन का नया टाइमिंग

अखिलेश यादव ने मीडिया से की बातचीत

बता दे कि राहुल गांधी की यात्रा आज यूपी के अमेठी पहुंच रही है, जिसमें अखिलेश यादव शामिल होने वाले थे. लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वे इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब सीट शेयरिंग को लेकर बात साफ नहीं हो जाती,तब कर सपा उनकी न्याय यात्रा में शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है. कई सूचियां उधर से आई हैं और कई सूचियां इधर से भी गई है.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर खड़े किए सवाल

लखनऊ के प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंच चुके है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि, 2024 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. संविधान को बचाने का चुनाव है. भाईचारा बढ़ाने का चुनाव है. भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा धोखा दिया है. आखिर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 6 महीने पहले क्यों नहीं हुई? उद्योगपति तो पहले भी आ सकते थे. अब क्योंकि चुनाव सामने आ गया है, इनको वोट चाहिए, इसलिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो रही है. सवाल यह भी है कि पिछले 3 ग्राउंड बेकिंग सेरेमनी से कितनी नौकरियां मिली है सरकार क्यों नहीं बताती है.

Read more: सपा का दामन छोड़ Swami Prasad Maurya ने बनाई नई पार्टी,एक बार फिर दोहराया इतिहास

Share This Article
Exit mobile version