तेलहाड़ा में त्रिपोलिया गोयल फुटबाल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

नालंदा संवाददाता- वीरेंन्द्र कुमार

Nalanda: नालंदा में युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता लाने को लेकर एकंगरसराय प्रखंड के तेलहाड़ा में त्रिपोलिया गोयल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह फुटबॉल टूर्नामेंट 29 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चला। जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फुटबाल मैच का समापन हो गया। गुरुवार को फाइनल मैच सर्वोदय क्लब बढ़नी और फुटबॉल क्लब बाढ़ के बीच खेला गया। जिसमे सर्वोदय क्लब बढ़नी की टीम विजयी रही। इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन पिछले 36 वर्षों से लगातार किया जा रहा है।

समापन कार्यक्रम में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार और इस्लामपुर के राजद विधायक राकेश रौशन ने शिरकत की। नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार आरजेडी बिरहा का राकेश रोशन ने कहा कि इस इलाके में खेल को बढ़ावा देने के लिए महागठबंधन की सरकार लगातार प्रयासरत है, तभी तो विधायक फंड से इस इलाके में खिलाड़ियों को खेलने के लिए खेल के मैदान में मंच का निर्माण कार्य किया जायेगा। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा।

Read More: सीएम धामी उत्तरकाशी भूमि धंसाव का निरीक्षण करने पहुंचे

Independence Day: माटी को नमन, वीरों को वंदन || Prime Tv

Read More: उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड

छठ पूजा की शुरुआत आज से शुरु

Nalanda: नहाय खाए के साथ शुक्रवार को पूरे नालंदा जिले में लोक आस्था का महान छठ पर्व की शुरुआत हो गई। अहले सुबह मोरा तालाब बिहारशरीफ मुख्यालय के सोहसराय समेत कई छठ घाटों पर छठ वार्तियो की भीड़ देखी गई। छठवर्तियो ने भगवान भास्कर को जल अर्पित कर नहाए खाए के साथ चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत की। छठ वर्तियो की सहूलियत को देखते हुए लगातार छठघाटों की भी साफ सफाई की जा रही है। किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसको लेकर छठ घाटों में बास से बैरिकेडिंग भी किया जा रहा है। गंदगी को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version