प्रदेश के हर जिले में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन..

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन..

लखनऊ संवाददाता : सुहानी सिंह

Uttar Pradesh : देश की सुरक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के लिए आम आदमी पार्टी ने आज प्रदेश के हर जिले में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर अनंतनाग के आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती की रक्षा के लिए प्राणों का बलिदान देने वाले सपूतों को नमन किया गया। प्रदेश के मुख्यालय में श्रद्धांजलि देते हुए पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश व केंद्र की सरकारों से शहीदों के परिजनों के लिए सरकारी नौकरी, सरकारी आवास, उनके क्षेत्र में किसी सार्वजनिक स्थल का नाम शहीद के नाम पर करने की मांग की है।

read more : जंगल के बीच पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, उमड़ी भिड़…

श्री सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी इन शहीदो के पीछे रहने वाले उनके परिजनों के आसूं पोछने का काम करेगी। कहा कि हमारे वीर जवानों ने अपने प्राणों की बलि देकर देश की माटी का कर्ज चुकाया है। हमारे देश के जवानों ने ही नहीं बल्कि केंट (आर्मी डॉग) ने भी अपने नियंत्रक की जान बचाने में प्राण गंवा दिये । इस मौके पर सभाजीत सिंह ने कहा कि लेकिन यह दुखद है कि देश के जवान शहीद हो गए, परन्तु प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी भाजपा ने इन शहीदों के लिए एक संदेश तक भेजना मुनासिब नहीं समझा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से हमारे जवान लश्कर के आतंकियों से मुंह तोड़ मुकाबला कर रहे हैं। सरकार को चाहिए कि पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों द्बारा घटना का मुहतोड़ जवाब दे ।शोक सभा में सभी पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया।

जिला अध्यक्ष शेखर दीक्षित ने केंद्र सरकार के लचर रवैये पर जमकर निशाना साधा और केंद्र सरकार पर पूरी तरह से संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी देश में लोकसभा आम चुनाव का वक्त आता है सीमावर्ती राज्यों में ऐसी घटनाएं दिन प्रतिदिन होती हैं और सत्ताधारी बीजेपी अपनी सरकार की प्रशंसा में नित्य कसीदे पढ़ती रहती है यह अत्यंत शर्मनाक है कि हम अपने ही देश में अपने ही देश की रक्षा कर रहे जवानों की सुरक्षा नहींं कर पा रहे हैं ।

read more :बालामऊ स्टेशन पर आपस में भिड़े वेंडर, पत्रकार बन वीडियो बनाते रहे सुरक्षा कर्मी

आए दिन इस तरह की घटना से आहत देश का आम आदमी जिसने आपको सत्ता में बैठाया और स्वतंत्र रूप से आपको फैसले लेने योग्य बनाया लेकिन यह बेहद निदनीय है इसकी जितनी भर्त्सना की जाए उतनी कम है।
श्रद्धाजलि सभा में निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, ब्रजकुमार सिंह, लखनऊ जिला अध्यक्ष पं. शेखर दीक्षित, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रियंका श्रीवास्तव, पूर्वी विधानसभा अध्यक्ष नीरा सक्सेना, सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, मुकेश शुक्ला, प्रांत महासचिव अतुल सिह समेत प्रदेश स्तरीय व विभिन्न प्रकोष्ठ के तमाम साथी उपस्थित रहे ।

Share This Article
Exit mobile version