Trending News: आने वाले कुछ सालों बाद रोबोट के साथ यौन संबंध बना सकेंगीं महिलाएं, हुआ चौंकाने वाला नया खुलासा

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

जब से Social media आया है तब हर चीज़ आम हो गयी सारी बाते हमे यही पता चल जाता है, जैसे पुरुष और महिला का ​फिजिकल होना आम बात है, ये नेचर कॉल है जो हर तरह का जीव चाहे इंसान हो या फिर जानवर हर कोई करता है नेचर ने एक बॉन्ड सेट किया हुआ है, जिसके तहत दो अलग अलग सेक्स वाले जीवों के बीच ही संभोग संभव हैऐसे में अब तक आपने पुरुष और महिला के बीच में ही सेक्स रिलेशन के बारे में सुना होगा,

लेकिन क्या ऐसा हो कि महिलाएं पुरुषों के साथ नहीं बल्कि एक रोबोट के साथ संबंध बनाने लग जाएं! एक रिपोर्ट से पता चला है कि इंसान रोबोट के साथ संबंध बनाने के रास्ते पर तो चल ही चुका है, जिसका उदाहरण सेक्स टॉय और वाइब्रेटर हैं बहुत जल्द पोर्नोग्राफी के चलते महिलाएं रोबोट के साथ सेक्स करने के लिए आगे आएंगीl

Read More:J&K के अनंतनाग में सेना के 2 जवानों को आतंकियों ने बनाया बंधक,अपह्रत किए 1 जवान का पुलिस ने बरामद किया शव

भविष्य बताने वाले एक्सपर्ट डॉ. पियर्सन का क्या है कहना….

आपको बता दे कि ब्रिटिश दैनिक द सन की एक रिपोर्ट की मानें तो भविष्य बताने वाले एक्सपर्ट डॉ. पियर्सन का कहना है कि अगले आने वाले 10 सालों में महिलाएं अपनी सेक्स संबंधी जरूरतों को पुरुषों से नहीं बल्कि रोबोट से पूरा करती हुई दिखाई देंगी इतना ही नहीं, पियर्सन ने ये भी कहा कि 2025 तक अमीरों के घर में कई सारे रोबोट ​फिजिकल रिलेशन करने के लिए लाए जाएंगेl

Read More:Erotic Movie in Flight:1 घंटे तक फ्लाइट में चलती रही एडल्ट फिल्म से मचा हड़कंप,एयरलाइंस ने यात्रियों से मांगी माफी

उदाहरण सेक्स टॉय और वाइब्रेटर हैं

पियर्सन ने कहा कि इंसान रोबोट के साथ संबंध बनाने के रास्ते पर तो चल ही चुका है, जिसका उदाहरण सेक्स टॉय और वाइब्रेटर हैं बहुत जल्द पोर्नोग्राफी के चलते महिलाएं रोबोट के साथ ​फिजिकल रिलेशन ​बनाने के लिए आगे आएंगीl

Read More:‘War 2’ के क्लाइमेक्स की शूटिंग हुई शुरू, विराट-अनुष्का ने रचाई शादी, वहां शूट होगा ऋतिक-कियारा का रोमांटिक सॉन्ग

2050 तक रोबोट​ के साथ फिजिकल होना नॉर्मल

पियर्सन ने भविष्यवाणी की, कि 2050 तक रोबोट​ के साथ फिजिकल होना नॉर्मल हो जाएगाl इंसान लव एंड अफेक्शन को धीरे धीरे भूल बैठेगा और रोबोट ​के साथ फिजिकल होने का आदी हो जाएगाइंटरनेट शॉप बॉन्डारा के जरिए पेश की गई रिपोर्ट में बताया गया कि बहुत से लोगों को अभी भी रोबोट फिजिकल के बारे में शक है, लेकिन धीरे धीरे लोग इसकी आदत में आ जाएंगे और उन्हें ये सब नॉर्मल लगने लगेगाl

Share This Article
Exit mobile version