साल के पहले ही हफ्ते में देश में आया जबरदस्त निवेश…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। FPI का भारतीय बाजार पर खूब भरोसा है। साल 2024 के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में नेट आधार पर करीब 4800 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

FPI Investment: साल 2024 के पहले ही हफ्ते में देश में विदेशी निवेश आने का सिलसिला बरकरार है। देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद को लेकर आशान्वित FPI ने जनवरी के पहले सप्ताह में शेयर बाजारों में करीब 4,800 करोड़ रुपए डाले हैं। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में FPI ने ऋण या बॉन्ड बाजार में भी 4,000 करोड़ रुपए लगाए हैं। वही जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि 2024 में अमेरिका में ब्याज दरों में लंबे समय तक गिरावट की उम्मीद है, जिससे एफपीआई अपनी खरीदारी बढ़ाएंगे। खासकर आम चुनावों से पहले नए साल के शुरुआती महीनों में उनका निवेश बढ़ेगा।

FPI ने इक्विटी में किया 66,135 करोड़ का निवेश…

इससे पहले दिसंबर 2023 में एफपीआई ने इक्विटी में 66,135 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो पिछले वर्ष में एक माह के दौरान सबसे अधिक निवेश भी था।

Read more: धोनी का हुक्का पीते हुए वीडियो हुआ वायरल, भड़के फैंस…

आने वाले समय में FPI की लिवाली बढ़ेगी…

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि 2024 में अमेरिका में ब्याज दरों में लंबे समय तक गिरावट की उम्मीद है, जिससे FPI अपनी खरीदारी बढ़ाएंगे। खासकर आम चुनावों से पहले नए साल के शुरुआती महीनों में उनका निवेश बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2024 में ऋण बाजार में भी FPI का प्रवाह अच्छा रहने की उम्मीद है।

इस वजह से बढ़ा भरोसा…

फिडेल फोलियो के स्मॉलकेस प्रबंधक और संस्थापक किस्लय उपाध्याय ने कहा, ”भारत के घरेलू निवेशकों का निरंतर प्रवाह, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अच्छे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े, कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजे और बैंकों की अच्छी सेहत विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार की तरफ आकर्षित कर रही है।”कुल मिलाकर बीते साल यानी 2023 एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से 1.71 लाख करोड़ रुपये का निवेश शेयरों में 68,663 करोड़ रुपये का ऋण या बॉन्ड बाजार में रहा है।

Share This Article
Exit mobile version