गाड़ी पर UP विधानसभा का फर्जी पास-हूटर लगाकर घूमना युवकों को पड़ा भारी

Mona Jha
By Mona Jha

Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में चाचा हमारे विधायक हैं ये डायलॉग तो आपने भी आजकल लग्जरी गाड़ियों में घूमते छुटभय्ये नेता से खूब सुना होगा.कुछ इसी तरह का मामला प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर से सामने आया है.जहां चार पहिया गाड़ी में सवार कुछ युवक उत्तर प्रदेश सरकार का फर्जी लोगो और विधानसभा सचिवालय का पास लगाकर अपना भौकाल टाइट कर रहे थे लेकिन जब इनका सामना यूपी पुलिस से हुआ तो भौकाल सारा धरा का धरा रह गया।दरइसल ये पूरा मामला गोरखपुर के रामगढ़ताल के चंपा देवी पार्क के पास का है जहां पुलिस के द्वारा गाड़ियों की चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी पकड़ी गई जिसमें फर्जी विधानसभा सचिवालय का पास लगा हुआ था।

Read More:CM आवास घेरने जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका,5 महिला व कई अभ्यर्थियों को आई चोटें

फर्जी विधानसभा पास लगी गाड़ी पुलिस के कब्जे में

गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के चंपा देवी पार्क के पास चैकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी पकड़ी गई.गाड़ी पर बड़े-बड़े अक्षरों में विधायक लिखा हुआ था साथ ही गाड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो,अंदर विधानसभा सचिवालय और लोकभवन के अलावा अतिरिक्त सचिवालय के सभी भवनों के लिए मान्य लिखा पास लगा हुआ था।एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई अपनी टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे तभी पुलिस ने इस गाड़ी में सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर गाड़ी भी जब्त कर ली.पकड़े गए आरोपियों में सहजनवा से पूर्व विधायक जीएम सिंह का बेटा भी शामिल हैं.पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि,सरकारी कार्यालय में जाकर ये लोग रौब दिखाते थे और खुद को वीआईपी बताकर टोल भी नहीं देते थे।

Read More:Sonia Gandhi का Raebareli की जनता को भावुक पत्र बताया,लोकसभा चुनाव न लड़ने की वजह

चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए 4 वाहन

इस मामले पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि,पुलिस के पास लगातार शिकायतें आ रही थी कि,गाड़ियों में लोग विधायक, विधान परिषद सदस्य का फर्जी पास लगाकर हूटर बजाकर घूम रहे हैं.इस पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई की अगुवाई में पुलिस ने शहर में चेकिंग अभियान चलाया जिसमें फर्जी पास लगे 4 वाहन पकड़े गए। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई जब सुबह पुलिस कार्यालय पहुंचे तो वहां भी एक वाहन दिखा जिस पर विधानसभा का फर्जी पास लगा हुआ था।

Read More:CM Yogi ने किया बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 60 करोड़ रुपये के प्रशासनिक भवन का शिलान्यास

पुलिस ने वाहन को किया सीज

पुलिस द्वारा गोड़ी रोकने पर उसमें सवार व्यक्ति पुलिस से कई तरह की बातें करने लगा लेकिन पुलिस के ऊपर उसकी बातों का कोई भरोसा नहीं हुआ और एसपी सिटी ने कैंट पुलिस को बुलाकर गाड़ी को सीज करा दिया.आरोपी की पहचान चिलुआताल के बैजनाथपुर निवासी समर यादव के रुप में हुई है…वहीं रामगढ़ताल पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को पकड़ा जिस पर विधायक लिखा हुआ था.गाड़ी में सवार शख्स ने खुद को संतकबीरनगर के एक विधायक का भतीजा बताया लेकिन सख्ती करने पर उसने सारा सच बता दिया जिसके बाद पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर न्यायालय में पेश किया वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Share This Article
Exit mobile version