कानपुर नगरसंवादाता: शुभम शर्मा
- परिवहन अधिकारियों एवं विधायक ने हरी झण्डी दिखा रवाना किया जागरूकता रैली
कानपुर: आरटीओ विभाग (संभागीय परिवहन विभाग) कानपुर नगर द्वारा सरकार के निर्देशानुसार विकास नगर रोडवेज कार्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाडे का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कल्याणुर विधायक नीलिमा कटियार, आरटीओ प्रतर्वन श्रीमती विदिशा सिंह व आरटीओ राजेश सिंह तथा रोडवेज के आरएम द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सड़क पर सुरक्षित चलने की अपील की गई।
निजी वाहन चालकों ने लिया हिस्सा
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सड़क पखवाड़ा आयोजित करने के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाडे को आयोजित किया गया। पखवाडे में ट्रक, बस चालको के साथ निजी वाहन चालको ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि इस पखवाडे में सभी विभागो के समन्वय से सभी बिन्दुओ पर कार्य करेगा जिसमें शिक्षा , स्वास्थ्य, पीडब्लूडी, नगर निगम समेत कई विभाग अपनी सहभागितार करेगें जिससे दुर्घटनाओ को रोका जा सकेगा। ओवर स्पीड के बारे में उन्होंने कहा है कि रडार को लगाया गया है जो कि वाहन की अति ज्यादा स्पीड को सेंस कर उसका चालान किया जाएगा।
इसी क्रम में आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने उपस्थित सभी लोगो का स्वागत किया और सडक सुरक्षा पखवाडे का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि जीवन बहुत ही बहूमूल्य है और सडक पर चलने वाले सभी लोग सावधनियां बरते ताकि सभी लोग अपने घरो को सुरक्षित पहुंचे सके क्यों कि आपके पीछे आपका परिवार इंतजार कर रहा होता है। इस लिए सडक सुरक्षा यातायात नियमो क जरूर पालन करे। हेलमेट लगाए , सीट बेल्ट पहने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बाते न करे, शराब पी कर वाहन न चलाए, तीन सवारी बैठा वाहन न चलाए।
सुरक्षा पखवाडा आयोजित करने के पीछे सरकार की बहुत बडी मंशा
अगर इन बातों का ध्यान हर व्यक्ति रखे तो वह सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षित रह सकता है और दुर्घटनाओ में भी भारी कमी जाएगी। वहीं विधायक निलिमा कटियार ने सड़क सुरक्षा पखवाडे़ को लेकर परिवहन विभाग समेत अन्य सभी विभागों का आभार प्रकट किया कि सभी विभाग समन्वय बना कर कार्य कर रहे है। सड़क सुरक्षा पखवाडा आयोजित करने के पीछे सरकार की बहुत बडी मंशा है कि बेवजह दुर्घटनाओ का शिकार होने वाले या तो मृत्यु को प्राप्त होते है या फिर जीवन भर अपंग रह कर अपना जीवन बिताते है जो कि मात्र छोटी सी गलती और लापरवाही के कारण। अन्होंने सभी नगर वासियों और प्रदेशवासियों से अपील की ,कि वह सडक सुरक्षा नियमो का पालन करे और सुरक्षित रहे।
कार्यक्रम समापन के उपरान्त सभी अधिकारियों व विधायक नीलिमा कटियार ने उपस्थित सभी लोगो को सडक सुरक्षा यातायात नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई। इसके बाद विधायक नीलिमा कटियार व परिवहन विभाग के समस्त अधिकारियों ने मिल कर एक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान मुख्य रूप से एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत, एआरटीओ कहकशा खातून, पीटीओ डी.के. निगम, डीबीए रवि गुप्ता, कमलेश बाजपेई समेत समस्त परिवहन विभाग के अधिकाारी और कर्मचारी मौजूद रहे।