ट्रांसफार्मर चोरी,4 दिन से अंधेरे में डूबा गांव, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Mona Jha
By Mona Jha

UP संवाददाता

यूपी : यूपी के जनपद अमरोहा के सिहाली जागीर गांव से विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी होने के वजह से 4 दिन से गांव अंधेरे में डूबा हुआ है, जिस वजह से ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है।बता दें कि अमरोहा के हसनपुर तहसील के गांव सिहाली जागीर में अज्ञात चोरों द्वारा 250 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया गया। जिसके बाद से लगभग एक हजार विद्युत उपभोक्ता बिजली न मिलने से परेशान है। मंगलवार को ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

Read more : आशीर्वाद देने पहुंचे MLC से दुल्हन ने मुंह दिखाई में मांगी अच्छी सड़क..

ग्रामीणों का आरोप है कि..

साथ ही ग्राम प्रधान पर भी गंभीर आरोप लगाए। उधर विद्युत विभाग के जेई ने एक से दो दिन में विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने का दावा किया है। वहीं गांव सिहाली जागीर निवासी ग्रामीण नासिर खान, शब्बू खान, अदीब खान, शाजेब खान, शाहरुख खान, आदिल, भूरे सहित आदि ने बताया कि चार दिन पहले रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा गांव में लगा 250 केवी का विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी कर लिया गया था। सुबह विद्युत विभाग के लोगों ने गांव आकर मामले की जानकारी ली थी। ग्रामीणों का आरोप है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर नही लगवाया है।

योगी आदित्यनाथ आज ग्रेटर नोएडा के दौरे पर रहेंगे, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के समारोह में होंगे शामिल

अज्ञात चोरी द्वारा चोरी किया गया ट्रांसफार्मर..

जिसकी वजह से गांव अंधेरे में डूबा है। इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग और ग्राम प्रधान से की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, इसके साथ ही ग्रामीणों ने गांव में भी गंदगी का अंबार लगने की बात कही है। उधर हसनपुर के एसडीओ अरविंद कुमार गुप्ता का कहना है कि विद्युत ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरी द्वारा चोरी किया गया है। अज्ञात के खिलाफ विजिलेंस थाना अमरोहा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एक से दो दिन में गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version