Barabanki में ट्रेनी दरोगा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
barabanki

Barabanki: राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के कोठी थाने में एक ट्रेनी दरोगा ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. ट्रेनी दरोगा के गोली कनपटी में लगी जो चीरते हुए दूसरी ओर से निकल गई. छानबीन के दौरान दरोगा के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मृतक दरोगा माइग्रेन बीमारी से ग्रसित था. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की.

Read More: NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज, हजारीबाग में दी दबिश, प्रिंसिपल निकला आरोपी!

30 वर्षीय अरुण कुमार यादव की दर्दनाक मौत

बताते चले कि कानपुर जिले के मूल निवासी 30 वर्षीय अरुण कुमार यादव कोठी थाने में दरोगा के पद पर तैनात थे. अरुण कुमार साल 2023 बैच के थे. अभी उनकी शादी नहीं हुई थी. वे यहीं पर रहकर अपनी ड्यूटी करते थे. बुधवार की शाम जब दरोगा अपने कमरे से बाहर नहीं निकले तो दूसरे पुलिसकर्मी उनको देखने के लिए पहुंचे. जब उन्होंने खिड़की से अंदर की ओर देखा तो दूसरे पुलिसकर्मी उनको देखने के लिए पहुंचे. खिड़की से झांकने पर अंदर दरोगा का शव दिखाई पड़ा. दरोगा ने खुद को गोली मार ली थी, जिसके बाद कोठी थाने समेत जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

Read More: T20 World Cup 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज

मामले की जांच जारी

सूचना पाकर एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत सभी पुलिस अधिकारी आनन फानन में थाने पर पहुंच गए. कानपुर में मृतक दरोगा अरुण कुमार यादव के परिजनों को सूचना दी गई. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की. सीओ हैदरगढ़ हर्षित चौहान ने बताया कि सुसाइड नोट में माइग्रेन की बीमारी का उल्लेख किया गया है. मृतक दरोगा के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Read More: Bihar में बढ़ते अपराध पर Tejashwi Yadav का नीतीश कुमार पर तीखा हमला

कानपुर के रहने वाले थे अरुण कुमार

आपको बता दे कि कोठी थाने में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले दरोगा अरुण कुमार यादव कानपुर नगर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के 1621 लवकुशपुरम के निवासी थे. अरुण कुमार यादव के पिता सुरेन्द्र सिंह यादव भी दरोगा हैं. एसपी ने बताया कि अरुण व उसके दोस्त प्रशिक्षु दरोगा विशेष कुमार कुरील ने बुधवार सुबह साथ में खाना खाया था. विशेष ने भी बताया कि मृतक माइग्रेन की समस्या से ग्रसित थे.

Read More: SantKabir Nagar में भीषण सड़क हादसा: कार-ट्रॉली की टक्कर में 3 की मौत, 7 घायल

Share This Article
Exit mobile version