Train Accident: सहायता राशि में बढ़ोत्तरी,मृतकों के परिजन को 10 लाख, घायलों को 2.5 लाख की मदद का ऐलान

Mona Jha
By Mona Jha

Train Accident Today Kanchanjunga Express News: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके से एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। जहां कंचनजंगा एक्सप्रेसजो सियालदाह जा रही थी, जिसको पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। यह घटना रंगापानी और निजबाड़ी के बीच हुई।

इस भयंकर टक्कर के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं है। इस हादसे में लगभग 15 लोगों की मौत हुई है जबकि 60 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिए।

Read more : उपराष्ट्रपति ने संसद भवन में किया प्रेरणा स्थल का उद्घाटन,कांग्रेस ने बताया लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन

सहायता राशि में बढ़ोत्तरी की घोषणा

इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे ने जलपाईगुड़ी रेल हादसे में जान गंवाने वाले हर यात्री के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख जबकि कम घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

Read more : UP के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू हो रही अग्निवीर सेना भर्ती रैली..

गृह मंत्री ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुआ रेल हादसा बहुत दुःखद है। इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Read more : NEET मामले पर बरसे जयराम रमेश, कहा-NCERT सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक ‘राजनीतिक उपकरण’ बन गया है

हादसे के पीड़ितों को मिलेगी सहायता राशि- PMO

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया। इसके साथ पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का वादा किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, पश्चिम बंगाल में रेल हादसा दुखद है। जिन लोगों ने अपने लोगों को खोया है, उनके लिए संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया।

प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।ये हादसा पश्चिम बंगाल में रंगापानी स्टेशन के पास हुआ। यहां मालगाड़ी और सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच टक्कर हो गई। उत्तर बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से लगभग 30 किलोमीटर दूर इस घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया है।

Read more : राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने PM मोदी से की मुलाकात,राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज

रेल हादसे में बचाव अभियान पूरा

रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। इस हादसे में सिग्नल की अनदेखी करने वाले मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक के साथ कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की भी मौत हुई है। कंचनजंगा एक्सप्रेस का अप्रभावित हिस्सा मालदा टाउन की ओर रवाना हो गया है। यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया है और रेलवे ट्रैक की सफाई का काम जारी है।

Share This Article
Exit mobile version