फिर से ट्रेन हादसा,साबरमती- आगरा ट्रेन के 4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरें

Mona Jha
By Mona Jha

Rajasthan Train Accident:देश में लगातार हो रहे रेल हादसे थमने का नाम नही ले रही। इस बीच राजस्थान के अजमेर से एक बड़ा ट्रेन हादसा की खबर सामने आई है।जहां आगरा कैंट सुपरफास्ट ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे हड़कंप मच गया।हालांकि इस घटना से किसी भी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आगे की जांच जारी है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के चार डिब्बे सोमवार सुबह अजमेर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए हैं। वहीं ये घटना करीब एक बजे हुई है। इस घटना में किसी की मौत की खबर की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। “यह घटना तब हुई जब ट्रेन अजमेर स्टेशन को पार कर गई और मदार स्टेशन पहुंचने वाली थी, पटरी से उतरने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है।

Read more : दोबारा रूस के राष्ट्रपति बने पुतिन!, 87.97% वोट के साथ दर्ज की रिकॉर्ड

” यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं”

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक और वरिष्ठ अधिकारी सहित बचाव दल मौके पर पहुंचा, इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने बताया कि-” मदार रेलवे स्टेशन के पास साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन समेत चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जानकारी मिलने पर बिना देर किए राहत बचाव दल फौरन घटनास्थल पर पहुंचा, अधिकारी ने बताया कि इस हादसे सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं, कोई भी यात्री जख्मी नहीं हुआ है।

Read more : RCB ने जीता खिताब,पहली बार बनी WPL की चैंपियन

हेल्पलाइन नंब जारी

वहीं अधिकारियों ने बताया – , “किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है, दिल्ली की ओर अप/डाउन दिशा में ट्रेनों की आवाजाही पहले ही शुरू हो चुकी है, हम उत्तर प्रदेश दिशा में भी सेवाएं शुरू करने वाले हैं, एनडब्ल्यूआर ने अजमेर स्टेशन पर एक हेल्पडेस्क स्थापित किया है और ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर – 0145-2429642 – भी जारी किया है,। इसके अलावा “छह ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और दो ट्रेनों को अन्य मार्गों पर भेज दिया गया है।”

Share This Article
Exit mobile version