सुपरहिट पॉलिटिकल ड्रामा Web Series के तीसरे सीजन का ट्रेलर लॉन्च,इस बार फ्री में देखें

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
web series

Chacha Vidhayak Hain Humare Season 3: अगर आप भी वेब सीरीज देखने के शौकीन है,तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. एक सुपरहिट कॉमेडी ड्रामा सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है. कुछ घंटो पहले ही इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसके दोनों ही सीजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किए गए है,लेकिन सबसे खास बात यह है कि इस बार आप इसे फ्री में देख सकेंगे. बता दे कि, शो का ‘चाचा विधायक है हमारे’ है. शो में जाकिर खान रॉनी नाम का लीड रोल निभा रहे हैं. जबकि अभिमन्यु सिंह अश्विनी उर्फ चाचाजी के नेगेटिव रोल में हैं. एक मिनट 56 सेकेंड के इस ट्रेलर में हंसी और ड्रामा और पॉलिटिकल सटायर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही एक रोमांटिक एंगल भी दिया गया है.

Read More: किस तरह हुई Mukhtar Ansari की मौत ? विसरा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा..

रॉनी राजनीति में हाथ आजमाती हुई दिखेंगी

आपको बता दे कि ‘चाचा विधायक है हमारे सीजन 3’ में रॉनी को आप राजनीति में हाथ आजमाते हुए देखेंगे. दूसरे सीजन के आखिरी में चाचाजी रॉनी को राजनीति से दूर रहने की कसम दिलवाते हैं और वह मान भी जाता है. लेकिन इस सीजन में एक बार फिर रॉनी को फिर चुनाव में खड़े होते हुए और चाचाजी के खिलाफ लड़ते हुए देखा जा सकेगा.

ट्रेलर में क्या देखने को मिलेगा ?

‘चाचा विधायक है हमारे सीजन 3’ का ट्रेलर आउट हो चुका है,जिसमें दिखाया गया है कि, रॉनी का दोस्त अनवर कॉन्सटेब्ल बन गया है और क्रांति का बार खुल गया है. दोनों काफी खुश है. राजनीत से दूर रहने की कोशिश करने के बावजूद रोनी का नसीब बार-बार अश्विनी के आसपास भटका देता है, जिससे दोनों के बीच एक बार फिर से तकरार देखने को मिलती है. जैसे कि, अश्विनी रॉनी के प्राइवेट लाइफ में कई बाधाएं डालता है. यहां तक कि उसकी फैमिली को भी परेशान करता है. रॉनी की किस्मत अधर में लटकी हुई है. वह आखिरी में कैंपेन करते दिखता है. क्या वह इसमें सफल होगा? क्या अश्विनी की घटिया पॉलिटिक्स पर कंट्रोल कर सकेगा? यह जानने के लिए आप इसे आपको देखना होगा.

Read More: ‘मैंने कभी मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की’टिकट कटने के सवाल पर बोले बृजभूषण शरण सिंह

25 अप्रैल को होगी स्ट्रीम

आप इस सीरीज को अमेजन मिनी टीवी पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. यह सीरीज 25 अप्रैल को स्ट्रीम होगी. सीरीज को गगनजीत सिंह ने डायरेक्ट किया है. इसकी कहानी जाकिर खान ने ही लिखी है. जाकिर खान और अभिमन्यु सिंह के अलावा अमृता खानविलकर, अलका अमीन, कुमार वरुण, व्योम शर्मा और वीनस सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Read More: Tihar जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को ED की गिरफ्तारी के बाद पहली बार दी गई Insulin

Share This Article
Exit mobile version