Bulandshahr में दर्दनाक सड़क हादसा! रक्षाबंधन पर घर लौट रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने मारी टक्कर, 10 की मौत

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Bulandshahr Road Accident

Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप को एक बस ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की जान चली गई, जबकि कई बच्चों समेत दस से ज्यादा मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Read more: Kolkata Rape Case बाद जयपुर में नाबालिग से गैंगरेप, दरिंदों ने पूरी रात मासूम के बदन को नोचा

त्योहार की खुशी मातम में बदली

मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करने वाले करीब 25 से अधिक मजदूर पिकअप में सवार होकर गाजियाबाद से अलीगढ़ जनपद की तहसील अतरौली के गांव रायपुर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही ये पिकअप सलेमपुर थाने के पास पहुंची, एक डग्गामार बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Read more: Kolkata Rape Case बाद नंदीग्राम में BJP बूथ प्रेसिडेंट ने एक महिला को सड़क पर नग्न अवस्था में घसीटा, फिर दौड़ा-दौड़कर पीटा

मौके पर मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि घायलों की संख्या दस से अधिक है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। अभी तक अधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि वे इस मामले की गहन जांच करेंगे और दोषियों को सख्त सजा दिलाएंगे।

Read more: Rajasthan News: गुरुग्राम के बाद अब Jaipur के दो अस्पतालों में बम की सूचना से मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस की जांच जारी

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे के बाद पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। सलेमपुर थाने के पास हुए इस हादसे में पिकअप और मैक्स गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर से 25 लोग हादसे का शिकार हो गए। मरने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read more: Kolkata Rape Case: ममता सरकार में बगावत की शुरुआत, TMC सांसद सुखेंदु शेखर राय ने मांगा जवाब

Share This Article
Exit mobile version