Delhi-Jaipur Highway पर दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Road accident

Road Accident: दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi-Jaipur highway) पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यह हादसा रामपुरा फ्लाईओवर पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक ने कांवड़ियों (Kanwariyas) की बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

Read More: Mayawati ने जातीय जनगणना पर कांग्रेस और BJP की बहस को बताया ‘नाटकबाजी’, केंद्र से उच्च स्तरीय जांच की मांग

गुस्साए कांवड़ियों ने हाइवे किया जाम

बताते चले कि हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने रात 3 बजे हाइवे को जाम कर दिया. इस सूचना के बाद आस-पास के थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और करीब ढाई घंटे की कोशिश के बाद जाम को खुलवाया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान हेमंत पुत्र भवानी सिंह, पालेड़ा गांव, कोटपुतली, बहरोड, राजस्थान के रूप में हुई है. घायल युवकों के नाम अभिषेक मीणा और योगेश हैं.

सावन के दूसरे सोमवार पर यूपी में सड़क हादसा

आपको बता दे कि सावन का दूसरा सोमवार होने के कारण सैकड़ों श्रद्धालु अपने घरों से देवघर के लिए निकल रहे थे, और इस दौरान सड़क पर कई घटनाएं सामने आई. यूपी के बदायूं जिले (Badayun district) के उझानी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दुखद घटना घटित हुई. दो मोटरसाइकलों की भीषण टक्कर में दो कांवड़ियों की मौत हो गई.

Read More: Bihar: सुपौल के प्राइवेट स्कूल में 6 साल का बच्चा बंदूक लेकर पहुंचा..कक्षा तीन के छात्र को मारी गोली

मोटरसाइकल से हुई टक्कर

पुलिस ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी अंकित (30) और उसका साथी अनिल (25) गंगा जल लेकर कछला घाट से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में उझानी कोतवाली क्षेत्र में बरेली-मथुरा (Bareilly-Mathura) मार्ग पर स्थित भूड वाली मजार के पास उनकी मोटरसाइकल की टक्कर सामने से आ रही कांवड़ियों की मोटरसाइकल से हो गई.

दो अन्य कांवड़िये घायल

इस भीषण टक्कर में अंकित और अनिल के साथ-साथ दूसरी मोटरसाइकल पर सवार दो अन्य कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी चार कांवड़ियों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने अंकित और अनिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल दो कांवड़ियों को बरेली स्थित हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Read More: Lucknow में मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ शहर, विधानसभा और नगर निगम में भरा पानी

Share This Article
Exit mobile version