कटनी संवादादता : रवि शंकर पांडे
कटनी : कटनी सोमवार सुबह लगभग 12 बजे माधव नगर थाना क्षेत्र के पिपरौध वन नाके के समीप तेज रफ्तार एक एलपीटी वाहन ने सड़क पार कर रहे एक अन्य वाहन चालक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुआ घायल वाहन चालक घटनास्थल पर पड़ा तड़पता रहा। लोगों ने एंबुलेंस को सूचना भी दी लेकिन काफी देर तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना यातायात थाने में दी। जिसके बाद तत्काल इंटरसेप्टर वाहन लेकर यातायतकर्मी देवदूत की तरह घटनास्थल पर जा पहुंचे। बिना समय गवाएं यातायात कर्मियों ने इंटरसेप्टर के जरिए घायल को शासकीय जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसका इलाज जारी है बीवी घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Read more : कानून व्यवस्था और विकास कार्यों के संबंध में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न
वाहन के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया..
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 12 बजे फोन पर सूचना मिली कि पीपरोध वन नाके के समीप सड़क हादसे में एक युवक घायल हुआ है जो की घटनास्थल पर पड़ा हुआ है। जानकारी लगते ही तत्काल सूबेदार मोनिका खडसे के नेतृत्व में इंटरसेप्टर वाहन के जरिए टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। यातायात अमला घटनास्थल पर पहुंचा और बिना समय गवाएं घायल युवक उत्तर प्रदेश गोरखपुर निवासी 34 वर्षीय सुरेंद्र पिता छब्बु लाल यादव को इंटरसेप्टर वाहन के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
युवक की जान बचाना मुश्किल..
जहां एक टीम घायल को अस्पताल पहुंचाने में जुटी रही वहीं दूसरी टीम युवक को टक्कर मारने वाले वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 0838 के चालक को पड़कर उसे झिंझरी पुलिस चौकी के सुपुर्द करने के काम में जुट गई। यातायात कर्मियों ने युवक को टक्कर मारने वाले एलपीटी वाहन चालक राजकुमार पिता लक्ष्मण यादव ग्राम टेढ़ी थाना माधवनगर निवासी को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया।घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि यातायात सूबेदार मोनिका खडसे एवं अन्य कर्मियों ने सजगता का परिचय ना दिया होता तो फिर युवक की जान बचाना मुश्किल हो जाता।