Traffic closed: कांवड़ियों की भीड़ बढ़ी, लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर वाहन संचालन पर लगी रोक, इधर से होकर जाएं

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Traffic closed

Traffic closed: कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रविवार दोपहर तीन बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी है। हाईवे की दोनों लेन केवल कांवड़ियों और उनके वाहनों के लिए आरक्षित रहेंगी। मुरादाबाद पुलिस ने कई स्थानों पर रूट डायवर्जन प्लान भी लागू किया है।

Read more: Smart Meter से होगी बिजली बिलिंग में पारदर्शिता, मीटर रीडर की जरूरत होगी खत्म…अब मोबाइल पर ही मिलेगा Electricity Bill

कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम

सावन के तीसरे सोमवार को ध्यान में रखते हुए लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रविवार दोपहर तीन बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक कोई वाहन नहीं चलेगा। इस दौरान केवल कांवड़ियों और उनके वाहनों को ही हाईवे पर अनुमति दी जाएगी। कांवड़ियों की भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए दोपहिया वाहन और कारों पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

Read more: Bangladesh में आरक्षण को लेकर फिर से भड़की हिंसा; 27 लोगों की मौत, सोशल मीडिया पर लगी पाबंदी

एसपी यातायात का बयान

एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों के जत्थे ब्रजघाट के लिए रवाना हो चुके हैं। पिछले दो सोमवार की तुलना में इस बार अधिक संख्या में कांवड़िये ब्रजघाट पहुंचे हैं। अमरोहा जनपद की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर बाद से लेकर सोमवार सुबह तक गजरौला और ब्रजघाट में भारी भीड़ रहने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद से दिल्ली के लिए सभी छोटे-बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई है।

Read more: Wakf Board अधिनियम में बड़े बदलाव की तैयारी में केंद्र सरकार, जानिए क्या होता है वक्फ बोर्ड?

वैकल्पिक मार्ग और पुलिस की तैनाती

रविवार दोपहर तीन बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक सभी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। हाईवे पर जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। इस दौरान केवल पुलिस वाहन, एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवा में लगे वाहनों को ही निकलने की छूट दी जाएगी।

Read more: Basti कलेक्ट्रेट ऑफिस पर कांग्रेसियों का हल्लाबोल, सड़क और बिजली की समस्याओं को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

बसों और भारी वाहनों के लिए नए रूट

मुरादाबाद से दिल्ली और मेरठ जाने वाली रोडवेज की बसें टीपीनगर आजाद नगर में बने अस्थायी बस स्टैंड से बिलारी, सिरसी, संभल, गंवा, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर होकर दिल्ली और मेरठ जाएंगी और इसी मार्ग से वापस आएंगी। भारी वाहन भी इसी रूट से चलेंगे। छोटे वाहनों को भी इसी मार्ग से गुजारा जाएगा।

Read more: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, डबल डेकर बस और कार की टक्कर में 7 की मौत, 50 घायल

अमरोहा से रामपुर और बरेली की दिशा

अमरोहा से रामपुर व बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन, रोडवेज की बसें और ट्रक कैलशा, बागड़पुर, डींगरपुर तिराहा पाकबड़ा से डींगरपुर, कुंदरकी, बिलारी, शाहबाद होकर रामपुर और बरेली पहुंचेंगे और इसी मार्ग से वापस आएंगे।

Read more: Haryana के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 133 करोड़ के बकाए की माफी और 10 नई फसलों पर MSP की घोषणा

बरेली से दिल्ली की ओर

बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन, रोडवेज की बसें और ट्रक वाया मिलक, शाहबाद, बिलारी, सिरसी, संभल, गंवा, नरौरा, डिबाई, शिकारपुर, बुलंदशहर और हापुड़ होकर गाजियाबाद से दिल्ली पहुंचेंगे तथा इसी मार्ग से वापस लौटेंगे।

Read more: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर गरमाई सियासत; Owaisi का आरोप… वक्फ बोर्ड के अधिकार छीनने की साजिश

पुलिस की तैयारी

एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने जनता से अपील की है कि वे निर्धारित समय में हाईवे पर यात्रा करने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। पुलिस ने इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की है और लोगों से सहयोग की अपील की है। कांवड़ियों की बढ़ती संख्या और संभावित भीड़ को देखते हुए लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर वाहन संचालन पर रोक और वैकल्पिक मार्ग निर्धारित करने के उपाय प्रशंसनीय हैं। इससे कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और यातायात भी सुचारू रहेगा। पुलिस की ओर से समय पर की गई यह तैयारी अन्य यात्रियों के लिए भी सुविधा जनक होगी।

Read more: अब लखनऊ की ध्येय IAS कोचिंग में टला बड़ा हादसा, एक घंटा लिफ्ट में फंसे रहे दो छात्र

Share This Article
Exit mobile version