लखनऊ संवाददाता- MOHD KALEEM
लखनऊ। मुंशी पुलिया से सीतापुर रिंग रोड पर फ्लाईओवर निर्माण के दौरान गर्डर चढ़ाने के लिए दो दिनों तक ट्रैफिक बदला रहेगा। आठ और नौ जुलाई को इंदिरानगर सेक्टर 25 से खुर्रमनगर तक सुबह आठ से रात आठ बजे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक आशीष श्रीवास्तव ने दी।
छोटे वाहन इस रास्ते आवागमन करेंगे। जगरानी से सेक्टर 25 की ओर जाने वाले वाहन पिकनिक स्पॉट से फरीदी डाल होते हुए इन्दिरा नगर थाना मोड़ होकर मुंशी पुलिया को जा सकेंगे। वहीं सेक्टर 25 से खुर्रम नगर की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 19 से बाएं मुड़कर केके सक्सेना मार्ग से अक्षरचाम अपार्टमेंट से दाहिने आरआर बंधा रोड से सर्वोदय नगर पुल से रहीमनगर अथवा वायरलेस चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
Read More: लखनऊ मेट्रो को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 112 पर आया कॉल
इसी तरह अयोध्या रोड से आने वाले वाहन पॉलीटेक्निक चौराहा से पहले बाएं रैम्प से 1090 चौराहा या बादशाह नगर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। सीतापुर की ओर से जाने वाले वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज से दाहिने राम राम बैंक तिराहा से विकास नगर के पीछे से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।