Accident News : स्टंट करते हुए ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत के बाद इटौंजा पुलिस हरकत में आई। ट्रैक्टर से स्टंट करने में शामिल ड्राइवर की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं, ट्रैक्टर मालिकों की भूमिका की जांच की जा रही है।
डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि शनिवार को अटेसुवा गांव में अटरिया हिम्मतनगर निवासी नीरज (30) और अजरैलपुर निवासी जोगेंद्र शर्त लगा कर ट्रैक्टर से स्टंट कर रहे थे। दोनों ट्रैक्टरों के बीच चेन बांध कर विपरीत दिशा में खींचते वक्त ट्रैक्टर पलटने से नीरज की दबकर मौत हुई थी।
Read more :खास होगा 18वीं लोकसभा का पहला सत्र, NEET परीक्षा पर हंगामे के आसार
लापरवाही से वाहन चलाने की धारा में मुकदमा दर्ज
डीसीपी के मुताबिक नीरज का शव लेकर उसके साथी अटरिया चले गए थे। जानकारी मिलने पर इंस्पेक्टर इटौंजा मार्कण्डेय यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। स्टंट करने से जुड़ी एक फुटेज भी सामने आई। जिसके आधार पर जोगेंद्र की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। डीसीपी के मुताबिक ट्रैक्टर मालिकों को स्टंट किए जाने की जानकारी थी या नहीं। इसकी पड़ताल की जा रही है। मौत के मामले में जोगेंद्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Read more :एक दूसरे के हुए सोनाक्षी और जहीर इकबाल, कपल ने तस्वीरें की शेयर
क्या है मामला?
अजरैलपुर निवासी जोगेंद्र ने पुलिस को बताया कि नीरज पहले भी ट्रैक्टर से स्टंट कर चुका था। दो बार उसे जीत मिली थी। शनिवार को दोनों के बीच फिर से 15 हजार रुपये का दांव लगा था। दोनों ट्रैक्टर के बीच चेन बांधने के बाद स्पीड़ बढ़ानी थी। मैंने इशारा मिलते ही रफ्तार बढ़ाई। तभी नीरज का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया था।