फ़ैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला धुआँ बन रहा ग्रामीणों की जान का दुश्मन

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • जहरीला धुआँ

kanpur: कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र भीमसेन ग्राम गढ़ी गाँव में स्थित फैक्टरी से निकलने वाला जहरीला धुँआ वायु को दूषित कर रहा। इसके साथ ही आसपास के ग्रामीणों को जानलेवा बीमारियों का शिकार बना रहा है। फैक्ट्रियों ने निकल रहे जहरीले धुंआ आसमान की वायु में मिलकर शहर को प्रदूषित कर रहा। प्रदूषित वायु के चलते शहरवासियों को सांस लेने में तकलीफें और अन्य बीमारियां फैल सकती है।

बता दें कि बीते साल 2022 में सचेंडी चकरपुर में शिव इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में टायर जलाकर तेल निकालने का कार्य होता था। टायर जलाने के दौरान चिमनी से निकलने वाले जहरीले धुँए से ग्रामीण परेशान होकर शिकायत की थी। जिसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शिव इंटरप्राइजेज फैक्ट्री को बंद करवा दिया था। सूत्रो के मुताबिक शिव इंटरप्राइजेज फैक्ट्री संचालक ने सचेंडी क्षेत्र के भीमसेन ग्राम गढ़ी गांव मे फिर से फैक्ट्री संचालित कर दी।

Read More: आखिर क्यों नहीं हो रही CM नामों की घोषणा?कांग्रेस नेता का BJP से सवाल

जहरीले धुएं से ग्रामीण हो रहे बीमार

फैक्ट्री की चिमनी से निकल रहे जहरीले धुंए से ग्रामीणों को सांस से सम्बंधित बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही फसलें भी बर्बाद हो रही है, वही चिकित्सा विशेषज्ञ की माने तो टायर जलाने से कई ऐसी गैसेस निकलती है जो स्वच्छ वायु को जहरीला बना देती है। आसमान में फैले जहरीला धुआं लोगों को दमा, सांस, समेत कई बीमारियों का शिकार बना सकती है, वही प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्रीय अधिकारी ने मामलें को संज्ञान में लेते हुए वायु को दूषित करने वाली फैक्ट्रियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Share This Article
Exit mobile version