जनता की सुरक्षा के लिए बना टी ओ पी थाना, अपनी सुरक्षा का मोहताज

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • टी ओ पी थाना

बाढ़ संवाददाता- अभिरंजन कुमार

Bihar: बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में कुछ महीने पहले ही बड़े ही धूमधाम से करीब पांच टॉप थाने का शुभारंभ ग्रामीण एसपी इमरान मसूद और एएसपी बाढ़ के द्वारा किया गया था, लेकिन एक हैरान कर देने वाली तस्वीर हाथीदह टॉप थाने से मिली है जहां जनता की सुरक्षा करने के लिए बना थाना में मौजूद पुलिसकर्मी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस कर्मी के बयान के अनुसार उन्हें शौच और स्नान करने के लिए गंगा नदी में जाना पड़ता है। पानी पीने को लेकर कहीं-कहीं से व्यवस्था की जाती है।

इसके साथ ही तस्वीर में साफ देखा जा रहा है कि पुलिसकर्मी नंगे तार के द्वारा टूटे-फूटे हीटर का इस्तेमाल करके खाना बनाने को मजबूर हैं, जिस पर किसी भी आला अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है। सवाल बिजली विभाग पर भी खड़ा होता है कि थाना बनने के बाद वहां उचित बिजली की व्यवस्था क्यों नहीं की गई, वहीं सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों जनता की कितनी सुरक्षा कर सकती हैं यह सबसे बड़ा सवाल है।

Babam Bam | Paradox | Hustle 2.0

Read more: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन टनल का 50 मीटर हिस्सा धंसा

लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय -खाय के साथ शुरू

बाढ़ अनुमंडल में लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर नहाए खाए के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया। संतान की प्राप्ति ,सुख समृद्धि ,संतान की दीर्घायु एवं आरोग्य की कामना के लिए भगवान भास्कर की पूजा की जाती है। इसको लेकर बाढ़ के गंगा घाटों पर व्रतियों ने गंगा स्नान कर भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की। पर्व को लेकर अलखनाथ, उमानाथ , पोस्टऑफिस , कचहरी आदि गंगा घाटों पर छठ, बरती की भीड़ देखी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ बाजारों में भी पर्व को लेकर खरीदारों की काफी भीड़ उमर पड़ी। सूप, दउरा, मिट्टी के चूल्हे, आम की लकड़ी, गरिमा, नारियल, पूजन सामग्री आदि की जमकर खरीदारी की जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न गंगा घाटों की साफ सफाई भी की जा चुकी है।

Share This Article
Exit mobile version