इजरायली हमले में हमास का टॉप कमांडर ढेर,लेबनान में घुसकर ड्रोन हमले से किया अटैक

Mona Jha
By Mona Jha
  • इजरायली हमले में सालेह अल-अरौरी की मौत

Hamas commander killed : इजरायल और हमास के बीच बीते कई महीनों से चल रहे भीषण युद्ध की जंग अब तक शांत नहीं हो सकी है.दोनों के बीच छिड़ी इस जंग में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का साफ कहना है कि,जब तक वो हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं कर लेते तब तक युद्ध पर विराम नहीं लगेगा.इस बीच इजरायल की तरफ से किए गए ड्रोन हमले में हमास के बड़े नेता सालेह अल-अरौरी की मौत हो गई है जिसके बाद अल-अरौरी की मौत से नाराज फिलिस्तीनियों का गुस्सा भड़क गया है।

Read more : असम में भयानक सड़क हादसा,14 लोगों की मौत,27 लोग गंभीर…

रामल्लाह में इजरायल के खिलाफ जगह-जगह लोग जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं.हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए हैं.गुस्साए लोगों ने इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की है.IDF ने हमास लड़ाकों पर जबरदस्त फायरिंग की जिसमें हमास के बड़े नेता अल-अरौरी की मौत हो गई है।

Read more : असम में भयानक सड़क हादसा,14 लोगों की मौत,27 लोग गंभीर…

सालेह अल-अरौरी की हमले में मौत

अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सालेह अल-अरौरी हमास के राजनीतिक ब्यूरो के उप प्रमुख और फिलिस्तीनी समूह की सशस्त्र शाखा कसम ब्रिगेड के संस्थापकों में से एक थे.अल-अरौरी का जन्म साल 1966 में कब्जे वाले वेस्ट बैंक रामल्लाह में हुआ था.सालेह अरौरी इजरायल की जेल में 15 साल सजा काटने के बाद लंबे समय तक लेबनान में निर्वासन में रह रहे थे।

Read more : सुप्रीम कोर्ट से अडानी ग्रुप को मिली राहत SEBI की जांच को ठहराया सही…

इजरायली हमले में 6 लोगों की मौत

पिछले साल अक्टूबर में इजरायली सेना ने रामल्लाह के उनके आवास को ध्वस्त कर दिया था.अमेरिकी सरकार ने साल 2015 में अल-अरौरी को ग्लोबल आतंकी घोषित किया था और उसके बारे में जानकारी देने वाले को 5 मिलियन डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी।लेबनान की एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक मंगलवार रात दहियाह में इजरायली ड्रोन ने हमास कार्यालय पर हमला किया जिसमें कुल 6 लोग मारे गए हैं.इसमें सालेह अल-अरौरी के साथ डॉक्टर समेत अनेक लोग शामिल हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई है।

Read more : Online गेम खेल रही 16 वर्षीय लड़की के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म..

‘लेबनान को युद्ध में खींचने का प्रयास’

लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने दावा किया है कि,हमास अल-अरौरी की हत्या इजरायल ने की है उन्होंने इसे इजरायली अपराध बताया है और कहा कि,ये लेबनान को युद्ध में खींचने का प्रयास है.इस बीच हमास की तरफ से भी जारी एक बयान में कहा गया कि,हमले में हमास के दो अन्य शीर्ष नेता मारे गए.हमले को लेकर लेबनान का भी कहना है कि,इजरायली हमले के खिलाफ वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में याचिका दायर करेगा।

Share This Article
Exit mobile version