टमाटर हुआ लाल, दामों मे भारी उछाल, बाजारों में पहुंचा 100 के पार

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • टमाटर

टमाटर दामः हर घर में सब्जी में उपयोग होने टमाटर के भाव बाजार में आज कल आसमान छू रहे है। टमाटर इस वक्त बहुत महंगा हो गया है। ऐसे में इसका सीधा असर जनता पर पड़ रहा है। लोगो में टमाटर को लेकर दिक्कतें देखने को मिल रही है। एक तो बाजार में टमाटर नही दूसरे टमाटर के दाम भी आसमान छू रहे है। वहीं टमाटर की खपत भारत के अंदर बहुत है। टमाटर घरों से लेकर होटल, ढ़ाबा, रेस्टारेंट, शादी आदि जगहों पर खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। सब्जी में टमाटर के न उपयोग होने पर सब्जी का स्वाद ही बदल देता है। ऐसे में लोग बाजार में टमाटर खरीदने में हिचकिचा रहे है।

नई दिल्लीः जून के महीनों के पिछले कई दिनों से देश में टमाटरों के दामों में अचानक उछाल देखने को मिल रही है। थोक बाजार में टमाटर इस समय 70 से 80 रुपया प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। वहीं खुदरा बाजार में यही टमाटर 90 से 110 प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। बता दें यही टमाटर मई के महीनें 10 से 15 रुपया प्रति किलो के भाव से बिक रहा था। टमाटर के अचानक उछाल के कई कारण बताए जा रहे है।

टमाटर के कीमतों के उछाल के कारणः

जून महीनों में टमाटर के कीमतों मे हुयी अचानक वृध्दि को लेकर कई कारण बताये जा रहे है। सूत्रों के हवालों से पता चला है कि कई हिस्सों में उच्च तापमान, देरी से हुई बारिश और कम उत्पादन को लेकर टमाटर के दामों में हुई वृध्दि का कारण बताया जा रहा है।
हाल ही हुई जगह-जगह बारिश से टमाटर काफी नुकसान हो गया है। बारिश के चलते जमीन पर फैलाने वाले टमाटरों का काफी मात्रा में नुकसान हुआ है। केवल वही टमाटर बचें है जो केवल तारों के सहारे लटकाये गए थे। वहीं व्यापारियों के अनुसार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से टमाटर की सप्लाई कम हो गई है जिसके चलते टमाटर को बेंगलेरु से मंगाने पड़ रहे है।

Read more ; पत्नी के अवैध संबंध के शक में दोस्त ने काटा दोस्त का गला, पिया खून

फसलों मे कीट बीमारियों का प्रकोपः

व्यापारियों के अनुसार, बारिश के साथ- साथ टमाटर की खेती करने वालें किसान की फसलों पर कीट की बीमारियों ने भी बहुत नुकसान पहुंचाया है। किसान अपने टमाटर की फसल पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव नही कर पाये थे क्योंकि यूरिया के दाम काफी मंहगे थे। इससे किसान की फसलों को कीट और बीमारियों को प्रकोप बहुत बढ़ गया था।

किस राज्य में कितनें दाम तक बिक रहा टमाटरः

राजधानी दिल्ली में टमाटर 90 से 100 रुपया, पंजाब में 70 से 80 रुपया , राजस्थान में 100 से 110 रूपया, मध्यप्रदेश में 90 से 120 रुपया और वहीं उत्तर प्रदेश में टमाटर 80 से 100 रुपया प्रति किलों के दाम से बिक रहा है।

Share This Article
Exit mobile version