प्रयागराज में सब्जी विक्रेता से मारपीट कर टमाटर की लूट …

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

टमाटर की बढ़ती कीमतों के बाद इसको लेकर मीम और वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज से टमाटर की लूट का मामला सामने आया है, जहां 10 रूपए के टमाटर न देने पर दबंगो ने महिला दुकानदार के साथ मारपीट की और चार किलो टमाटर लूट ले गए।

प्रयागराज : आसमान छूती कीमतों की वजह से सोने – चांदी और ऐसे में जेवरातों की चोरी – लूट की खबरें आए दिन सामने आती है, ऐसे में आपको अगर टमाटर की लूट खबर सुनने को मिले तो क्या आप यकीन कर पाएंगे ? लेकिन यह अजीबो – गरीब कारनामा प्रयागराज में हुआ है । इन दिनों देश भर टमाटर के दाम आसमान छू रहे है । देश के कई राज्यों टमाटर के दाम 120 रूपये प्रति किलो से भी कही ज्यादा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से मीम और वीडियो वायरल हो रहे है, जिनमें सरकार पर तंज कसा जा रहा है। एक ऐसा ही टमाटर की लूट का मामला प्रयागराज से सामने आया है, जहां बदमाशों ने सब्जी दुकानदार के साथ टमाटर के दामों को लेकर बह करने के साथ मारपीट की और इसके बाद बदमाशों महंगे टमाटर को लूट कर भाग गये।

READ MORE : जानें का से कुकीज की क्या है कहानी…

जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, यह पूरा मामला प्रयागराज के झूसी थाना क्षेत्र के कुसमीपुर गांव का बताया जा रहा है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिन पहले सब्जी विक्रेता संतोष देवी की दुकान पर एक युवक टमाटर लेने पहुंचा था, इस दौरान युवक संतोष देवी से 10 रूपये की टमाटर की मांग की थी । इस पर महिला दुकानदार ने 10 रूपये के टमाटर देने से इंकार कर दिया । उन्होंने कहा कि, टमाटर के दाम 120 रुपये चल रहे है , ऐसे में वे 10 रूपये के टमाटर नहीं दे सकती है। 10 रूपये के टमाटर न देने से गुस्साए युवक ने महिला के साथ गाली गलौज करने लगा और मामला बढ़ गया, इस पर महिला दुकानदार ने आपत्ति जताते हु्ए विरोध किया । इसके बाद आरोपी ने आपने कुछ साथियों को बुला लिया, जिसके बाद भड़के दबंगों ने महिला दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे ।

READ MORE : तेजस्वी यादव पर दायर CBI की चार्जशीट पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज

लूट के लिए लोगों ने सरकार को बताया गुनहगार

इसके बाद दबंग महिला दुकानदार से जबर्दरस्ती चार किलों टमाटर लूट कर ले गए। इस बात से सदमे में आए दूकानदार ने झूसी थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस बात की भनक लगते ही गुस्साए दबंग एक बार फिर महिला की दूकान पर पहुंचे और उसे पुलिस में शिकायत न करने की धमकी दी। हालांकि, इसके बावजूद भी थाने में दर्ज शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। टमाटर लूट की यह घटना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद जहां एक तरफ लोग इस लूट को मजाकियां अंदाज में ले रहे है , वही दूसरी तरफ कुछ लोग इस लूट को टमाटर की बढ़ती कीमतों का नतीजा बता रहे है। इसको लेकर लोगों ने सरकार पर भी निशाना साधा हैं।

Share This Article
Exit mobile version