मेष (Aries)
आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा नहीं है। अनावश्यक वस्तुओं पर धन खर्च होगा। जातक भविष्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं। आज व्यापार में छोटी छोटी यात्राएं होंगी। वाहन चलाते में सावधानी बरतें, अन्यथा दुर्घटना हो सकती है। वाणी पर संयम रखें। संध्या के समय किसी रिश्तेदार से शुभ समाचार मिलेगा। संतान के व्यवहार से व्यथित हो सकते हैं। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
वृषभ (Taurus )
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। जातक दिमाग से ज्यादा मन की सुनेंगे। परोपकार की भावना मन में रहेगी। आध्यात्म की ओर झुकाव बढ़ सकता है। व्यापार में पार्टनर या निकट के व्यक्ति से सतर्क रहें। जातक को अपने रहस्य किसी के सामने उजागर नहीं करना चाहिए अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन सामान्य है। नौकरीपेशा अपने से उच्च अधिकारी से सतर्क रहें। पौष्टिक भोजन समय पर करे। पेट दर्द से ग्रसित हो सकते हैं।
मिथुन (Gemini )
आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। कामकाज की तलाश कर रहे लोगों को आज अपनी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने घर व बाहर के कामों में तालमेल बनाएंगे, तभी आप अपने सभी कामों को समय से पूरा कर पाएंगे। परिवार में आप लोगों की समस्याओं को सुन सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। यदि आप किसी नए मकान और वाहन आदि की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आपकी वह इच्छा भी आज पूरी हो सकती है ।
कर्क (Cancer )
आज का दिन आपके अंदर भाईचारे की भावना बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको अपनों का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी तर्क वितर्क भरी बातों को करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कारोबार के मामले में आप सक्रियता लाएंगे। आज आप जरुरी मामलों को गति देंगे और अपने यदि किसी से धन उधार लिया था, तो आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा। भाई व बहनों से चल रही अनबन समाप्त होगी। आपको आज बिजनेस संबंधित किसी काम को लेकर यदि किसी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता हो, तो पिताजी से करे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
सिंह (Leo )
आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। दिन को ख़ास बनाने के लिए शाम को परिवार के साथ किसी अच्छी जगह खाने जाएँ। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।
कन्या (Virgo )
आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुँचे।
तुला (Libra )
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन भटका हुआ रहेगा। बिजनस में सक्सेस पाने के लिए आपको कुछ प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। “मुष्किलों से निपटना है, तो हल ढुंढों बहाना नहीं.”वर्कस्पेस पर इमोशनल इशू की वजह से तनाव की स्थितियां बन सकती है।फैमिली के साथ लुक्सुरिएस लाइफ जीने के लिए नए वाहन की खरीददारी हो सकती है। समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी मध्यस्तता से किसी विवाद का सलूशन हो सकता है। हेल्थ पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. स्टूडेंट को सक्सेस होने के लिए हार्ड वर्क करना पड़ेगा. लव एंड मैरिड लाइफ में आपकी कुछ विश पुरी हो सकती है।
वृश्चिक (Scorpio )
गणेशजी की कृपा से आप गृहस्थजीवन में सुख और संतोष की अनुभूति करेंगे। पत्नी तथा पुत्र की तरफ से शुभ समाचाल मिलेगा। मांगलिक कार्य होंगे। विवाह के लिए संयोग बनेंगे। नौकरी धंधे में अच्छे अवसर खड़े होने से आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ पिकनिक का आयोजन होगा। स्त्री मित्रों से लाभ होने का योग है। बुजुर्गों के सहयोग से प्रगति की जा सकती है।
धनु ( Sagittarius )
यह वर्ष आपके लिए सामान्य रहने वाला है । आप किसी अच्छी लाइन में जैसे की एकाउंट्स डिपार्टमेंट, फाइनेंस डिपार्टमेंट, सेल्स डिपार्टमेंट में काम करेंगें, जिससे आपकी नॉलेज बढ़ेगी और आपको काफी फायदा होगा। इसके अलावा आप किसी अच्छे सरकारी क्षेत्र जैसे मिडिया लाइन यां फिर किसी कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़ेंगे। जिससे आपको अप्रत्याशित रूप से लाभ मिलेगा। आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां आएगी, जिसके बाद भी आप संभल जायेंगे । इस वर्ष करियर में अचानक कोई बड़ी सफलता मिलेगी।
मकर (Capricorn )
मकर राशि वालों को आज मनपसंद भोजन मिलेगा और व्यापारिक समस्या का समाधान होगा। कार्य क्षेत्र में नए समझौते होंगे और उच्च अधिकारियों की निकटता का लाभ मिलेगा। परिवार संग यात्रा अथवा देशाटन पर जाने के योग बनेंगे। राजनीतिक संबंधों का लाभ मिलेगा और समाज में मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। किसी अनजान व्यक्ति पर अत्यधिक विश्वास करना घातक सिद्ध होगा। दूर देश से किसी प्रियजन से शुभ समाचार मिलेगा। माता-पिता से आर्थिक मदद मिल सकती है। अपनी किसी बड़ी योजनाओं को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं, अत्यधिक भावुकता से बचें। इनकम के नवीन स्रोत खुलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि वालों की बौद्धिक क्षमता में आज वृद्धि होगी। देव ब्राह्मणों के प्रति आस्था बढ़ेगी और परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा।गृहस्थ जीवन में अकारण मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने के कारण मन खिन्न रहेगा लेकिन राजनीतिक महत्वकांक्षा पूर्ण होगी। व्यापारिक क्षेत्र में नए साथी लाभकारी सिद्ध होंगे और आपको कोई महत्वपूर्ण पद अथवा जिम्मेदारी मिलने के योग हैं। आज मनपसंद भोजन मिलेगा। वार्तालाप में अपने शब्दों के चयन का विशेष ध्यान रखें वरना बनी बात बिगड़ सकती है। नए दोस्तों पर ज्यादा भरोसा घातक सिद्ध हो सकता है इसीलिए सजग और सावधान रहें। वाहन तीव्र गति से न चलाएं वरना दुर्घटना हो सकती है।
मीन (Pisces )
आपकी ऑंखें लेंस की तरह हैं और लम्बे समय तक इनसे काम लेने पर आपको इनकी साफ़ सफाई भी करनी चाहिए।इसका एक अर्थ यह भी है कि आपको अपनी आँखों की जांच करानी चाहिए क्योंकि कार्ड्स के अनुसार वे भारी महसूस हो रही हैं।आपकी आँखों में कोई संक्रमण भी हो सकता है जिसका पता शायद आपको अभी न हो ,लेकिन बाद में उसका पता चलने पर आप एकदम से चौंक पड़ेंगे। आप आज शांत किन्तु दृढ हैं । आपने खूब सोच समझकर फैसले लिए हैं ǀ कार्यस्थल पर सकारात्मक बदलाव होंगें ǀकिसी पुराने दोस्त से मुलाकात संभव है । घर पर शांत और संतुष्ट बने रहेंगे। बोद्धिक उन्नति होगी ,प्रियजनों की और से कोई खुश कर देने वाली खबर मिलेगी ।