आज का राशिफल: 2 December 2023 , aaj-ka-rashifal- 02-12-2023

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

आज का पंचांग

  • 2 दिसंबर 2023
  • विक्रम संवत 2080
  • मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष पंचमी
  • दिन शनिवार
  • नक्षत्र पुष्य नक्षत्रचंद्रमा कर्क राशि में स्थित
  • ब्रह्म योग
  • सूर्योदय
  • प्रात 6:38
  • सूर्यास्त श्याम 5:12
  • राहुकाल सुबह 9: 00बजे से 10:30 बजे तक

मेष राशि

आज के दिन आपको अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखना है उग्र होने से बचें नौकरी में कार्य का दबाव बढ़ सकता है सरकारी क्षेत्र में अनुकूलता होने अनुकूलता रहेगी अर्थ प्राप्ति संभव है ।

वृषभ राशि

अध्यात्म की तरफ झुकाव रहेगा कुछ समय से अटका हुआ कार्य बनेगा व्यावसायिक लाभ बढ़ेगा संतान पक्ष से संतुष्ट रहेंगे ।

मिथुन राशि

नए कार्य में पूंजी निवेश से सतर्क रहें अपने किसी प्रियजन से मतभेद हो सकता है व्यवसाय में जोखिम से हानि संभव है ।

कर्क राशि

विकास के नए रास्ते मिलेंगे व्यापार में सामान्य लाभ होगा आजीविका प्राप्ति के अवसर मिलेंगे कोई नया कार्य प्रारंभ कर सकते हैं ।

सिंह राशि

आज का आपका कोई पुराना मामला समझेगा अचानक लाभ हो सकता है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा नौकरी में नया पदभार संभव है ।

कन्या राशि

नौकरी में सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी मानसिक उत्तेजना पर नियंत्रण रखें व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा ।

तुला राशि

गृह उपयोगी वस्तुओं अथवा अचल संपत्ति पर व्यय हो सकता है किसी सामाजिक आयोजन में व्यस्त रहेंगे खर्च अधिक होगा ।

वृश्चिक राशि

व्यक्तिगत संबंध सहायक रहेंगे लोकप्रियता बढ़ेगी जिससे विरोधी नाराज रहेंगे संपत्ति में वृद्धि के योग बनेंगे ।

धनु राशि

आज आप लापरवाही से बचें सकारात्मक सोच बनाए रखें नौकरी में सम्मान बढ़ेगा परिवार जनों से सहयोग प्राप्त होगा ।

मकर राशि

आर्थिक लाभ के नए स्रोत बनेंगे उत्तम लाभ होगा उत्साह और प्रसन्नता में वृद्धि नौकरी में जवाब दे ही बढ़ सकती है ।

कुंभ राशि

सरकारी क्षेत्र में रुका हुआ कार्य बनेगा उत्साह में बढ़ोतरी दिन मां अनुकूल रहेगा व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा।

मीन राशि

आपके किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होगा यात्रा करनी पड़ सकती है व्यवसाय में प्रचुर लाभ होगा आपका व्यक्तिगत संबंध या जान पहचान का लाभ प्राप्त होगा।

विशेष उपाय

यदि आप अपने शनि ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं या कृपा पाना चाहते हैं शनिवार के दिन अर्थात आज शाम को शनि मंदिर या हनुमान मंदिर या पीपल के वृक्ष के नीचे एक सरसों के तेल का दीपक जलाएं और उसके बाद परिक्रमा करें उसके बाद कई या श्याम वर्ण की वस्तुएं दान करें किसी गरीब ब्राह्मण या निरीही को कोई भी काली वस्तु दान करने योग्य जो हो उसको दान करें उसके बाद ही शाम का भोजन स्वयं ग्रहण करें।

Aaj ka Rashifal 2 December 2023 saturday Aries to Pisces today


Share This Article
Exit mobile version