मेष राशि (Aries)
मेष राशि के लिए आज का दिन नरम गरम रह सकता है। शनि की तृतीय दृष्टि आपकी राशि पर बनी रहेगी, ऐसे में दिन आपको मानसिक रूप से उलझन देने वाला रहेगा।माता की सेहत को लेकर आज चिंता परेशानी हो सकती है। वैसे आज यात्रा का संयोग भी बना हुआ है।
वृष राशि (Taurus)
वृषभ राशि के लिए आज का दिन भी शुभ रहने वाला है। मन में सकारात्मक भाव रहेगा और आप रोमांटिक बने रहेंगे। लव लाइफ में भी आपको आज शुभ ग्रह दशा का लाभ मिलेगा। आज आप किसी नए मित्र की ओर आकर्षित होंगे और आपकी जान पहचान का दायरा भी आज बढेगा।
मिथुन राशि (Gemini)
आज आपका मान- सम्मान बढ़ेगा। आपका हर काम को बहुत अधिक सोच-विचार कर करना आपको सफलता देगा। किसी मित्र की मदद से उलझे कार्य सुलझ जाएंगे।
कर्क राशि (Cancer)
आज तनाव और चिंता का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है इसलिए व्यर्थ की बातों पर ध्यान ना देकर आप योगा, मेडिटेशन पर ध्यान देंगे।आज किसी अनुभवी की राय आपके लिए बेहतर साबित होगी। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को लेकर आप ज्यादा ही भावुक हो जायेंगे।
सिंह राशि (Leo)
आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी।आप आसपास के लोगों के सहयोग से घरेलु कार्य पूरा करने में सफल होंगे।आपको माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज कारोबारी दौड़भाग रहेगी।जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे।
कन्या राशि (Virgo)
आज किसी मुश्किल मुकाम को मेहनत और परिश्रम से हासिल कर लेंगे, सिर्फ हर किसी पर भरोसा ना करें और अपने काम से ही मतलब रखें। आज आत्म मनन करने से मानसिक और आत्मिक सुख-शांति का अनुभव होगा। बच्चे अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्र चित्त रहेंगे।
तुला राशि (Libra)
आप हमेशा सही का साथ देते है इसीलिए आपको जानने वाले हमेशा आपका सम्मान करते है। पारिवारिक जीवन में आज किसी वजह से जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है। आपके घर में आज मित्र अथवा मेहमान का आगमन हो सकता है, इसमें भी आपका समय और धन खर्च हो सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज आपकी साख सामाजिक क्षेत्र में बनेगी और आप मान सम्मान भी पाएंगे। आज आपके कुछ नए मित्र बन सकते हैं। घर की साज सज्जा और गृह निर्माण पर धन खर्च होने का भी योग है।ऐसे में इस रिश्ते से छुटकारा पाना ही अच्छा विकल्प है। आपका व्यक्तित्व और मानसिक शक्तियां आपके प्लस पॉइंट हैं।
धनु राशि (Sagittarius)
आपका कोई काम जो लंबे समय से फंसा हुआ है आज वह पूरा हो सकता है, और आपको आज किसी मानसिक समस्या से भी राहत मिल सकती है। दूसरों के द्वारा दिए गए सुझावों पर ध्यान दें ताकि आप खुद के काम को और भी बेहतर तरीके से कर सके।
मकर राशि (Capricorn)
फैमिली लाइफ में आज बच्चों और जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बना रहेगा। जबकि लव लाइफ में आप प्रेमी के साथ डेट पर जा सकते हैं।
कुंभ राशि (Aquarius)
कारोबार में आपको आज लाभ मिलेगा। परिवार के साथ यात्रा का संयोग भी बन सकता है। किसी संबंधी की बातों को लेकर आपका मूड खराब हो सकता है इसलिए बेहतर होगा कि आज आप किसी से भी अधिक अपेक्षा न रखें।
मीन राशि (Pisces)
कार्यक्षेत्र में आप जितनी मेहनत करेंगे उससे बढकर आपको आज सफलता मिलेगी। अगर आपने किसी तरह का निवेश किया है तो वह आज आपको अच्छा खासा मुनाफा दे सकता है। आज अगर आप प्रॉपर्टी के लेनदेन के बारे में सोच रहे हैं तो उसके लिए दिन बेहतरीन रहेगा। आपको आज किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का भी मौका मिल सकता है। रुचिकर भोजन का आनंद मिलेगा।