आज का राशिफल: 01-july-2023, aaj-ka-rashifal-01-07-2023

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
today horoscope
Highlights
  • आज का राशिफल

मेष (Aries )

आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। विरोधी वर्ग सक्रिय होंगे। परिवार में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं। पत्नी से वाद-विवाद हो सकता है।

वृषभ (Taurus )

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। किसी बात को लेकर परिवार में मतभेद की स्थिति निर्मित होगी।

मिथुन (Gemini )

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। अपनी बुद्धिमत्ता से आप सब कुछ पा सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। बड़ों की  सलाह आज आपके काम आएगी। कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन प्रभावशाली रहेगा। अपने ज़रूरी कामों को समय रहते पूरा करें। संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को बातचीत कर और बच्चों की काउंसलिंग करके सुलझाया जा सकता है। 

कर्क (Cancer )

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। अपने मन मुताबिक काम मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। अपने आवश्यक कार्यों की सूची बनाकर पूरा करने से आसानी होगी। छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ कर दें। यदि आप कोई नया वाहन खरीदना चाहते हैं तो आज का दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में आपको अपना काम निकलवाने  के लिए आज अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी।आवेश में आकर आप कोई भी निर्णय नहीं ले।

सिंह (Leo)

मज़बूती और निडरता का गुण आपकी मानसिक क्षमताओं में इज़ाफ़ा करेगा। किसी भी तरह के हालात को क़ाबू में रखने के लिए इस रफ़्तार को बरक़रार रखिए। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। सफर में आज कोई अजनबी आपको खिन्न कर सकता है।

कन्या (Virgo )

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। अपने प्रिय के लिए बदले की भावना से कुछ हासिल नहीं होगा- बजाय इसके आपको दिमाग़ शांत रखना चाहिए और अपने प्रिय को अपनी सच्चे जज़्बात से परिचित कराना चाहिए। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। ख़ुद तनावग्रस्त होने की झल्लाहट आप बेवजह अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। अपने साथी के लिए कोई बेहतरीन पकवान बनाना आपके फीके पड़े रिश्तों में गर्मजोशी भर सकता है।

तुला (Libra )

चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेंगे जिससे पैतृक सम्पति के मामले सुलझेगे। बिजनेसमैन को नीतिगत निर्णय लेते समय ध्यान रखना होगा, कोशिश करें कि कम रिस्क वाले ही कदम उठाए। बिजनस में समय के साथ सब ठीक होता जाएगा। कार्यस्थल  पर खर्चा करने के मौके पर कंजूसी करने से आपको ही परेशानी होगी। यात्रा के लिए एम्प्लाइज का दिन ठीक होगा। दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव को अपनी भावनाएं बताना चाहते हैं, वह भी आपकी बातें समझ जाएगा. स्टूडेंट्स अध्ययन में किसी भी तरह की नादानी न करें। एसिडिटी या पेट दर्द से परेशान हो सकते है।

वृश्चिक (Scorpio)

इस राशि के जिन लोगों ने हाल ही में नौकरी ज्वाइन की है, उन्हें कार्यस्थल के सभी लोगों से संपर्क बनाने का प्रयास करना होगा। व्यापारियों को परिश्रम के मुताबिक फल न मिल रहा हो, तो वर्तमान समय में धैर्य का परिचय दें, चिंतित न हों, भविष्य में स्थितियां सुखद हो जाएंगी। युवा वर्ग यदि आकलन करेंगे तो वह समझ पाएंगे कि उन्होंने अपना कीमती व्यर्थ गंवा दिया। इसलिए इसे और व्यर्थ न करते हुए सही कामों में खर्च करें। यदि संभव हो तो गाय को रोटी खिलाएं उनकी चारे की व्यवस्था भी कर सकते हैं, इस आदत को अपने नित्य कर्म में शामिल कर ले तो आपके लिए अच्छा रहेगा। सेहत की बात करें तो वर्तमान समय में अत्यधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन करने से परहेज करें, अन्यथा यह आपकी पेट की समस्या को बढ़ा सकता है। 

धनु (Sagittarius)

धनु राशि के लोग जिन उद्देश्यों के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे, वे संतोषजनक तरीके से पूरे होंगे। व्यापारी वर्ग ज्ञान और साहस के दम पर कारोबार का विस्तार करने में सफल होंगे। युवाओं को अत्यधिक टेक्नोलॉजी के प्रयोग से बचना चाहिए, क्योंकि यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है। संतान की पढ़ाई और करियर की ठोस प्लानिंग करें, साथ ही उसे भी अपने करियर के बारे में योजना बनाने के लिए प्रेरित करें। सेहत में जिन लोगों को हृदय से संबंधित रोग है, वह लोग मानसिक तनाव से दूर रहें क्योंकि इनकी परेशानी बढ़ सकती है। 

मकर (Capricorn )

मकर राशि वालों कुल मिलाकर आने वाले नये साल में आपका करियर कुछ धीमी गति से चलेगा ।आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। जॉब एवं व्यापार के सिलसिले मेंजीवनसाथी से दूरी बनी रहेगी ।स्वास्थ्य के लिहाज से नया साल मिला-जुला रहेगा । पढ़ाई के मामलों में छात्रों का साल 2023 में अच्छा प्रदर्शन रहेगा । स्वास्थ्य में लाभ महसूस करेंगे। किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में हानि उठाना पड़ सकती है। कोई नया वाहन आदि आज ना लें।

कुंभ (Aquarius )

आज का दिन कुछ राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है तो कुछ जातकों को आज मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि आज सभी राशियों के सितारे कैसे रहने वाले हैं। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। शत्रु शांत होंगे। कष्ट-भय की संभावना, अस्वस्थता, आलस्य का अनुभव करेंगे। धनागम होगा। शरीर शिथिल होगा। शत्रु शांत रहेंगे। लाभ-हानि बराबर रहेंगे। प्रमाद बढ़ेगा।

मीन (Pisces)

यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। अप्रत्याशित लाभ होगा। प्रसन्नता रहेगी। प्रमाद न करें। शुभ समाचार की आशा बंधेगी। शत्रु षड्यंत्र रचेंगे। सावधान रहने की आवश्यकता है। पराक्रम दिखलाने का अवसर है। लाभ होगा। रिश्वत न लें। नम्रता बनाए रखें। आपको कारोबार में किसी जोखिम भरे काम को करने से बचना होगा नहीं तो समस्या हो सकती है। आप  किसी जरूरी काम में सूझबूझ दिखाते हुए आगे बढें। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में ढील देने से बचना होगा,नहीं तो परीक्षा के समय उन्हें अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता होगी।

Share This Article
Exit mobile version