आज होगा रामलला की मूर्ति का चयन…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

22 जनवरी 2024 को नए राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। जिसके लिए अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक शुरू हो गई है, वही बता दे कि आज बैठक में रामलला की मूर्ति पर फैसला होगा।

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से 22 जनवरी को श्रीराम अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। जिसका भक्तों को काफी समय से इंतजार था, अब वो इंतजार खत्म होने वाला है। ऐसे में हर कोई रामलला के पहले दर्शन करना चाहता है, और उनका स्वरूप देखना चाहता है। वहीं भव्य मंदिर के गर्भगृह के अंदर स्थापित किए जाने वाले रामलला की प्रतिमा का भी आज निर्णय होना है। इसके लिए आज भव्य राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाले ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में मतदान होंगे।

मूर्ति के डिजाइन का होगा चयन…

इससे पहले बीते बुधवार (27 दिसंबर) को ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा था कि भगवान राम की पांच साल पुरानी राम लला को प्रतिबिंबित करने वाली 51 इंच ऊंची मूर्ति को तीन डिजाइनों में से चुना जाएगा, जिसमें सबसे अच्छी दिव्यता होगी और उसके बारे में बच्चों जैसा नजरिया होगा, उसका चयन किया जाएगा।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में होगी वोटिंग…

जानकारी के मुताबिक, अगले महीने भव्य मंदिर के गर्भगृह के अंदर स्थापित की जाने वाली भगवान रामलला की मूर्ति पर फैसला करने के लिए मतदान शुक्रवार (आज) होना है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाले ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में वोटिंग होगी।

Read more: विजयकांत का निधन,आज होगा अंतिम संस्कार

नृपेंद्र मिश्रा ने निर्माण कार्य का जायजा लिया…

इस बीच, श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को जिले के शीर्ष अधिकारी के साथ राम जन्मभूमि पथ और परिसर पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। यह निरीक्षण अगले महीने होने वाले अभिषेक समारोह से पहले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंदिर शहर की यात्रा से ठीक दो दिन पहले हुआ। उन्होंने कहा, ”काम जल्दबाजी में नहीं किया जा रहा है, बल्कि इसमें पर्याप्त समय लगाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम किया जा रहा है।”

कब है मुहूर्त…

आपको बता दें कि भगवान रामलला के अभिषेक का शुभ मुहूर्त सिर्फ 84 सेकेंड का होगा, जो 12:29 मिनट 8 सेकेंड से 12:30 मिनट 32 सेकेंड तक रहेगा। भगवान रामलला के अभिषेक का यह शुभ मुहूर्त पंडित गणेश्वर शास्त्री ने निकाला है। 22 जनवरी 2024 को होने वाले इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। रामलला के मंदिर में विराजमान होने के बाद पीएम मोदी भगवान की पहली आरती करेंगे। इसके बाद मंदिर परिसर में बनी जटायु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version