‘पूरा चुनाव आज राम भक्तों और राम विरोधियों के बीच बंट कर रह गया’फर्रुखाबाद में बोले CM Yogi

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Cm Yogi in Farrukhabad: अलीगंज के डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद से भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में जनसभा की. सीएम योगी ने कहा पूरा चुनाव आज राम भक्तों और राम विरोधियों के बीच बंट कर रह गया है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी इन्हें सत्ता में आने का मौका मिलता है तो यह डकैती डालते हैं और यह बातों से नहीं मानते इसलिए हमने नया अविष्कार किया है और बुलडोजर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपके सामने खड़ा है। आज अपराधी गले में पट्टी बांधकर सुरेंद्र करके जान की भीख मांगते हैं।

Read More: मुख्यमंत्री योगी की जनसभा में तख्तियां दिखाकर लगाई न्याय की गुहार

‘देश में आतंकवाद और नक्सलवाद को भड़काने वाला गठबंधन’

देश के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद को भड़काने वाला और राम मंदिर का विरोध करने वाला गठबंधन है. रामगोपाल यादव को राम मंदिर कैसे अच्छा लगेगा उनकी सरकार तो आतंकवादियों को सा देती है. उनके समय में कई जगह धार्मिक स्थान पर आतंकी हमले हुए. जमीन की सरकार बनी तो सबसे पहले इन्होंने आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का काम किया। उन्होंने कहा कि राम विरोधियों को वोट देने का पाप लगेगा कल के चुनाव में तीन सीटों के परिणाम तो कल ही आ गए हैं. तीन के तीनों ही यह हारेंगे।

‘अब एटा में किसी की जमीन पर कब्जा नहीं होता होगा’

सीएम ने कहा कि एटा में किसी की जमीन पर अब तो कब्जा नहीं होता होगा। किसी की जमीन पर कोई जबरन भट्ट नहीं खोलता होगा. पहले सपा सरकार में कर्फ्यू लगते थे दंगे होते थे आज नहीं होते. यह कावड़ यात्रा को रोकते थे हम कावड़ यात्रा के ऊपर पुष्प वर्षा करते है. मोदी जी ने कहा है कि विरासत का सम्मान करेंगे। महापुरुषों के स्थान का विकास करेंगे. उन्होंने अलीगंज के विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौड़ और फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत का नाम लेकर कहा कि यह अभी कह रहे हैं कि हमें फोर लाइन से जुड़ना है समझो यह जुड़ गया।

Read More: कर्नाटक पुलिस ने जेपी नड्डा और अमित मालवीय को किया तलब,7 दिनों के अंदर पेश होने को कहा

‘शर्म आनी चाहिए राम का विरोध करने वालों को’

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरे भारत की जो तस्वीर बदली दिखाई दे रही है. इसके नेतृत्वकर्ता मोदी जी हैं. शर्म आनी चाहिए राम का विरोध करने वालों को. भारत क्या शरीयत या जिहाद से चलेगा। आज भारत में 80 करोड़ लोग राशन का लाभ ले रहे हैं. आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख तक की सहायता मिल रही है. बिमार यदि विधायक सांसद पूर्व विधायक के माध्यम से लिखकर दे या सीधे भी लिखकर दे दे, उसके अकाउंट में रुपया पहुंच जाता है।

‘नौजवानों की नौकरी में सेंध लगाने वाला जेल जायेगा’

सपा सरकार के समय जो विकास का रुपए आता था यह हड़प जाते थे नौकरी हड़प जाते थे. आज हमने संकल्प लिया है कि नौजवानों की नौकरी में सेंध लगाने वालों की संपत्ति हड़पी जाएगी। उन्होंने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि सपा के समय विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी. इसमें उन्होंने कुछ नहीं किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्याण सिंह की मौत पर सपा ने श्रद्धांजलि तक अर्पित नही की। अभी एक माफिया की मौत पर ये शोक व्यक्त करने गए थे।

‘मोदी योगी का प्रतिनिधि बनना पड़ेगा’

पूरे देश में एक ही लहर है फिर एक बार मोदी सरकार। मोदी सरकार के लिए आप सबको मुकेश राजपूत बनना पड़ेगा। मोदी योगी का प्रतिनिधि बनना पड़ेगा। यह आत्मनिर्भर भारत बनाने का चुनाव है जिसके लिए आपको कमल पर वोट देना होगा घर-घर जायेंगे। अपने विधानसभा चुनाव में साथ किया लोकसभा चुनाव में भी साथ दिया इतने वोट दो कि जिहाद की बात करने वालों का मुंह बंद हो जाए।

Read More: ‘नस्लभेदी’ टिप्पणी पर विवाद के बीच सैम पित्रोदा ने ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Share This Article
Exit mobile version