आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा RCB-RR के बीच एलिमिनेटर मुकाबला..

Mona Jha
By Mona Jha

RCB vs RR Today Match : आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। वहीं प्लेऑफ की शुरुआत हो चुकी है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए डू आर डाई मैच होगा।

इस मैच में हारने वाली टीम सीधे आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो जाएगी और जो टीम जीतेगी वो चेन्नई जाकर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्वालीफायर 2 खेलेगी। वहीं बेंगलुरु और राजस्थान इस मैच को जीतने के लिए अपनी जी जान लगा देंगे। राजस्थान की टीम को आज के मैच में जोस बटलर की कमी खल सकती है।वहीं शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं साढ़े सात बजे मैच की शुरुआत होगी।

Read more : ‘5 चरणों के चुनाव ने ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी ‘बस्ती में PM मोदी ने भरी हुंकार

RR बनाम RCB का मैच कौन जीतेगा?

वहीं इस मैच में लय आरसीबी के पक्ष में है लेकिन उन्हें सावधान रहना होगा, क्योंकि राजस्थान की प्लेइंग-11 में कई गेम-चेंजर खिलाड़ी हैं। विराट कोहली और उनके लड़कों के पास एलिमिनेटर में संजू सैमसन की टीम को हराने की क्षमता है। हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और वर्तमान फॉर्म को देखते हुए हमारा मानना है कि आरआरसीबी इस मैच में आरआर को हरा देगी और 24 मई को क्वालीफायर 2 में एसआरएच से खेलेगी।

Read more : पुणे कार हादसे में आज फिर बोर्ड में होगी नाबालिग की पेशी,जानें अब तक क्या हुआ?

हेड टू हेड रिकॉर्ड

RR बनाम आरसीबी हेड टू हेड रिकॉर्ड राजस्थान और बेंगलुरु ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 31 आईपीएल मैच खेले हैं। आरआर ने 13 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी ने 15 मैच जीते हैं। तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। राजस्थान का बेंगलुरु के खिलाफ अब तक का हाईएस्ट स्कोर 217 रन है, और आरसीबी का आरआर के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 200 रन है।

Read more : देश भर में भीषण गर्मी का प्रकोप लगतार जारी,अस्पतालों में बीमार होने वालों की बढ़ी संख्या कई वार्ड हुए फुल

राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर- नंद्रे बर्गर।

Read more : पत्नी से तंग आकर BSF के जवान ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा-मृत्यु…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज। इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह।

Share This Article
Exit mobile version