Loksabha Election 2024: देश में इस समय 18वीं लोकसभा के चुनाव हो रहे है. पहले और दूसरे चरण के लिए मतदान हो चुके है.तीसरे चरण के मतदान होना बाकी है.तीसरे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव संभल पहुंचे. दोनों दिग्गज नेताओं का मंच पर जोरदार स्वागत हुआ. कैलादेवी धाम स्थित मैदान में एमपी के सीएम यादव ने कहा कि वर्तमान के युग में भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की गारंटी इस बात का सबूत है. कांग्रेस और सपा परिवारवादी पार्टियां हैं. वह केवल वोट के लिए सारी चीजों का उपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. पहले की सरकार में पाकिस्तान धमाके करवाता रहता था.
Read More: जहां तोलाबाजी हो, दंगे हों, वहां निवेश करने कौन आएगा? बंगाल में गरजे PM मोदी
दोनों चरणों में भाजपा को विजय मिल रही
जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई तब से सीमा में शांति छाई हुई है.आगे कहा कि गुंडों को ठिकाने लगाकर दोनों प्रदेशों में रामराज ला रहे हैं. सीएम योगी ने कैला देवी के जयघोष के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि संभल में ही भगवान कल्कि का अवतार होना है. इसलिए संभल का अपना महत्व है. नए भारत में नया उत्तर प्रदेश और इसमें नए संभल की भी पहचान होनी चाहिए. कहा कि दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. दोनों चरणों में भाजपा को विजय मिल रही है. मोदी के नेतृत्व में सभी ने बदलते भारत को देखा है.
2014 के बाद का भारत पूरी तरह बदल गया
साल 2014 से पहले दुनिया के अंदर भारत का सम्मान नहीं था. देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं थी. आतंक-नक्सलवाद और भष्ट्राचार चरम पर था. विकास कार्य ठप पड़ गए थे. गरीब को सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी. 2014 के बाद का भारत पूरी तरह बदल गया है. सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. आज देश में कहीं भी कोई पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान तुरंत सफाई देता है. आज का भारत हर तरह से जवाब देना चाहता है. कहा कि इलाके में तैयार हो रहे गंगा एक्सप्रेसवे से यहां का बेहतर विकास होगा.
सपा सरकार में लोगों को राशन तक नसीब नहीं होता
मेडिकल कॉलेज समेत सभी सुविधाएं लोगों के लिए खुल रहे हैं. सपा के सरकार में लोगों को राशन तक नसीब नहीं होता है. आज साठ करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है. कहा कि आज यूपी गठबंधन की कमान अनाड़ी हाथों में हैं. दो लड़कों की जोड़ी माफिया और अपराधियों को माला पहनाते थे. आज बेटी और कारोबारी सुरक्षित हैं. अयोध्या में राम मंदिर बन गया है.माफिया और अपराधियों का रामनाम सत्य भी हो रहा है। पाकिस्तान का एक मंत्री राहुल गांधी की तारीफ करता है.
संकट आने पर राहुल गांधी इटली भाग जाएंगे
भारत में संकट आने पर राहुल गांधी इटली भाग जाएंगे. जब चुनाव आते हैं तब उन्हें रामलला याद आते हैं। इसीलिए वह आजकल यूपी हैं. कहा कि भाजपा ने लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी योजनाएं लागू की। इंडी गठबंधन कहता है कि पिछड़ी जाति को मिलने वाली आरक्षण अल्पसंख्यकों को दे दिया जाएगा. अब यूपी में कर्फ्यू का स्थान कांवड़ यात्रा ने ले ली. योगी ने कहा कि हमारा एजेंडा एक दम तय है. मथुरा और वृंदावन के कार्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। जिनको भारत माता की जय कहने में संकोच होता है उन्हें संसद में जाने का भी अधिकार नहीं होना चाहिए. जिन्हें राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत पसंद नहीं. संविधान पसंद नहीं उनको भारत की धरती पर भी रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए.