आज मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होंगे रामलला..

Mona Jha
By Mona Jha

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा और अनुष्ठान का दौर जारी है। वहीं आज भगवान रामलला की प्रतिमा मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जाएगी, इसके अलावा कई तरह के अनुष्ठान और पूजा की विधियां की जाएंगी। इससे पहले बुधवार रात को रामलला की प्रतिमा को क्रेन के ज़रिए राम मंदिर परिसर में लाया गया, जिसके बाद उन्हें आज गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।

Read more : 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने को लेकर दो खेमों में बंटा विपक्षी गठबंधन

रामलला की प्रतीकात्मक मूर्ति का भ्रमण कराया गया..

वहीं आज इसी मूर्ति को गर्भगृह में रखा जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उनका आसन भी तैयार किया गया है। रामलला का आसन 3.4 फीट ऊंचा है, जिसे मकराना पत्थर से बनाया गया है। इससे पहले राम मंदिर परिसर में रामलला की प्रतीकात्मक मूर्ति का भ्रमण कराया गया, इस मूर्ति को यहां फूलों से सजी एक पालकी में लाया गया था।

Read more : “अधूरे घर में कोई भी गृह प्रवेश नहीं करता ये तो भगवान राम का मंदिर है”

नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि..

इस दौरान राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि – “राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो गया है, रामलला के मंदिर में गर्भगृह होगा, यहां पांच मंडप होंगे, मंदिर ग्राउंड फ्लोर पर होगा।” वहीं मंदिर के फर्स्ट फ्लोर में अभी थोड़ा काम बचा है, यहां राम दरबार होगा, मंदिर का दूसरा फ्लोर अनुष्ठान के लिए है, यहां अलग-अलग तरह के यज्ञ और अनुष्ठान होंगे, इसके आगे उन्होंने बताया कि – 22 जनवरी को दोपहर लगभग 12.30 बजे मुहूर्त होगा, इससे पहले पूजा विधि शुरू कर दी गई है।”

Read more : 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले गोरखपुर पुलिस हुई अलर्ट…

आज क्या-क्या अनुष्ठान होंगे..

आज भी भगवान रामलला का विशेष पूजन होगा, कार्यक्रम के मुताबिक गुरुवार 18 जनवरी को मुहूर्तानुसार प्रधान संकल्प, गणेशाम्बिका पूजन, वरुण पूजन, चतुर्वेदोक्त, पुण्याहवाचन, मातृकापूजन, सोर्धारापूजन, आयुष्मंत्रजप, नांदीश्राद्ध, आचार्यादिऋत्विग्वरण, मधुपर्क पूजन, मंडप प्रवेश, दिग्रक्षण, पंचगव्यप्रोक्षण, मंडपांग्वास्तुपूजन, वास्तुबलिदान, मंडपसूत्रवेष्टन, दुग्धधारा, जलधाराकरण, षोडशस्तंभपूजनादि, मंडपपूजा, जलाधिवास, गंधादिवास सांय पूजन और आरती होगी।

Share This Article
Exit mobile version