इन राज्यों को 9 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे PM मोदी..

Mona Jha
By Mona Jha

PM Narendra Modi : PM Narendra Modi 24 सितंबर यानि की आज भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। बता दे कि ये नौ नई वंदे भारत ट्रेनें 11 राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। पुरी, मदुरै और तिरुपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को इन वंदे भारत ट्रेनों से कनेक्टिविटी मिलेगी। इनमें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना समेत 11 राज्य शामिल हैं।

Read more : रमेश बिधूड़ी की गैर संसदीय भाषा बोलने पर ST Hasan का छलका दर्द..

बता दे कि इस वंदे भारत ट्रेनों जिससे यात्रियों के समय की काफी बचत होगी। इसके साथ ही ये नई ट्रेनें यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगी और पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। वहीं PM Narendra Modi 24 सितंबर 2023 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

Read more : जानें UP में आज के मौसम का हाल..

इस 9 रूट पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन

  • वंदे भारत ट्रेन का पहला रूट तिरुनेलवेली-चेन्नई है। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन चलेगी।
  • दूसरी ट्रेन राउरकेला-पुरी के बीच संचालित की जाएगी। यह ट्रेन 505 किलोमीटर की दूरी 7 घंटे 45 मिनट में पूरा करेगी।
  • तीसरा रूट हैदराबाद-बेंगलुरु के बीच का है, जहां वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेन 610 किलोमीटर का सफर 8 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी।
  • चौथा रूट चेन्नई से विजयवाड़ा के बीच है. यह ट्रेन 6.40 घंटे में सफर तय करेगी।
  • पांचवा रूट रांची और हावड़ा के बीच का है, जो कि 535 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी।
  • छठे रूट की बात की जाए तो ये पटना-हावड़ा के बीच संचालित की जाएगी. यह ट्रेन 530 किलोमीटर का सफर 6.30 घंटे में पूरा करेगी।
  • सातवी ट्रेन का तोहफा राजस्थान को मिलने जा रहा है। ये वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से अजमेर के रास्ते जयपुर को जाएगी।
  • आठवी ट्रेन कासरगोड-तिरुवनंतपुरम के बीच चलेगी तो वहीं नौंवी ट्रेन जामनगर-अहमदाबाद के बीच संचालित की जाएगी।

केंद्र तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी

देशभर में महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों की कनेक्टिविटी में सुधार करने के के दृष्टिकोण के अनुरूप, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, पुरी और मदुरै के महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोड़ेगी। इसके अलावा, विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेनिगुंटा मार्ग से संचालित होगी और तिरुपति तीर्थस्थल केंद्र तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

Read more : Parineeti Raghav की शादी के लिए पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान..

दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

इन वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से देश में रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत होगी। विश्व स्तरीय सुविधाओं और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित ये ट्रेनें आम लोगों, पेशेवरों, व्यापारियों, छात्र समुदाय और पर्यटकों को यात्रा के आधुनिक, त्वरित और आरामदायक साधन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगी।

Share This Article
Exit mobile version