‘आज पाकिस्तान और चीन हमसे थर-थर कांप रहे’दलाई लामा से मुलाकात के बाद बोली Kangana Ranaut

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान की घड़ी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है,वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां भी जोर पकड़ती हुई दिखाई दे रही है. भाजपा अपने 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी जान लगाकर चुनाव प्रचार कर रही है. हिमाचल के मंडी से भाजपा उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस समय राजनीतिक गलियारों में लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.इसी बीच आज उन्होंने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की है.

Read more: आम चुनाव से पहले SC से नहीं मिली राहत!ED को जारी हुआ नोटिस,फिलहाल जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल

दलाई लामा से मुलाकात के बाद मीडिया से की बात

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करने के बाद कंगना रनौत बेहद ही खुश नजर आई. उनसे मुलाकात करने के बाद कंगना ने मीडिया से बातचीत और दलाई लामा से मुलाकात का अनुभव शेयर किया. इसके बाद में उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया. कंगना बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज धर्मशाला में दलाई लामा से भेंट हुई है और यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार लम्हा है. दलाई लामा ने बातचीत में कहा कि वह हिमाचल में रहकर काफी खुश हैं और उन्हें भारत से प्यार है. कंगना ने कहा कि मेरा उनसे मिलना काफी सम्मान की बात है. सभा के दौरान कंगना ने लोगों को संबोधित भी किया. कंगना ने भारत माता की जय और वंदे मातरम से शुरू भाषण की शुरुआत की.

भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में मांगा वोट

बताते चले कि भाजपा लगातार देश के अलग-अलगा राज्यों में चुनावी जनसभाएं और रैलियां करती हुई दिखाई दे रही है. धर्मशाला के टंग मेला ग्राउंड में आयोजित जन संपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत जनसभा में कंगना ने कहा कि आज जब मैं दलाईलामा का दर्शन करने आई तो यहां सुधीर शर्मा और डॉ. राजीव भारद्वाज ने मुझसे की अपील कि वह जनसभा में आएं. मैं जहां भी जाती हूँ वहां मुझे लोग पहाड़न कहते हैं और मुझे इस बात पर बहुत गर्व महसूस होता है.

कंगना ने कहा कि लोकसभा के चुनावों की घोषणा हो चुकी है और लोग राजीव भारद्वाज और सुधीर शर्मा के पक्ष में वोट करें. हम सब प्रधानमंत्री मोदी के प्रतीक बनकर प्रत्याशी की रूप में आए हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत जैसा गरीब देश विश्व गुरु बन गया है. पहले यहां गरीबी थी और लाचारी थी, मगर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज देश आगे बढ़ा है. अब उन्होंने 3 करोड़ बहनों को लखपति बहन बनाने का संकल्प लिया और अब आने वाले समय में लोकसभा में 33 फ़ीसदी महिलाएं देखने को मिलेंगी.

सरकार की उप्लब्धियां गिनाई

इसी कड़ी में कंगना ने आगे कहा कि आज देश में 50 फीसदी महिलाएं, मगर उनके बारे में किसने सोचा. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सोचा और साढ़े 3 करोड़ बच्चियों को स्कॉलरशिप दी जा रही है. यूनिफॉर्म सिविल कॉड लागू करने की बात की है. आज पाकिस्तान और चीन हमसे थर थर कांप रहे हैं. आजादी के बाद इनकी सरकारें रही, मगर शौचालय तक हमारी बहनों को नहीं दे पाए.

Read more: देवभूमि से विपक्ष पर जमकर बरसे J. P. Nadda,गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Share This Article
Exit mobile version