“आज केरल भी कह रहा है,एक बार फिर, Modi सरकार”-PM मोदी

Mona Jha
By Mona Jha

PM Modi in Kerala: 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने में अब मात्र हफ्ते भर से भी कम समय बचा हुआ है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से जुटी हैं, तो वहीं चुनाव को लेकर पीएम मोदी खासा एक्टिव हो गए हैं।इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु के दौरे पर हैं।वहीं केरल में पीएम मोदी का यह छठा दौरा है। वे आखिरी बार 19 मार्च को केरल आए थे जब उन्होंने पलक्कड़ में रोड शो किया था। वहीं एक बार फिर से आज पीएम मोदी केरल के पलक्कड़ में एक चुनावी सभा को संबोधित किए।

Read more : Manoj Tiwari के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे kanhaiya kumar,कांग्रेस ने जारी की नई सूची

“70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मिलेगा मुफ्त इलाज”

जिस दौरान उन्होनें कहा कि- “कल नववर्ष विशु के पावन अवसर पर ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा का संकल्प पत्र देश के विकास का संकल्प पत्र है। भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी होती है। आयुष्मान योजना के तहत केरल के 70 लाख से अधिक लाभार्थियों को आर्थिक मदद मिली है। अब भाजपा ने घोषणा की है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा। और यही मोदी की गारंटी है।”

Read more : Rohit Sharma के शतक के बावजूद मिली हार,CSK ने दी MI को 20 रनों से मात..

“आज केरल भी कह रहा है, फिर एक बार, मोदी सरकार”

इस दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि- “आप सबका ये जनसमर्थन और प्रेम देख कर मैं विश्वास से कह सकता हूं केरल का ये नया वर्ष, एक नया आरंभ लेकर आया है। ये नववर्ष केरल के विकास का वर्ष होगा, ये नववर्ष नई राजनीति के आरंभ का वर्ष होगा। अब केरल संसद में अपनी मजबूत आवाज भेजेगा। इसलिए आज केरल भी कह रहा है, फिर एक बार, मोदी सरकार… “

Read more : BRS नेता के.कविता को कोर्ट से नहीं मिली राहत,CBI की मांग पर बढ़ाई 23 अप्रैल तक हिरासत

“90 करोड़ की संपत्ति भारत सरकार के ED ने अटैच कर ली”

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि-“यहां CPM के मुख्यमंत्री तीन साल से लगातार झूठ बोल रहे हैं कि इस कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को उनका पैसा वापस मिलेगा। ये यह भी झूठ बोलते हैं कि दोषियों पर कार्रवाई होगी। ये आपका सेवक मोदी है जिसने इस केस की जांच करवाई।

अब तक स्कैम करने वालों की करीब 90 करोड़ की संपत्ति भारत सरकार के ED ने अटैच कर ली है। मैं इस बारे में कानूनी सलाह ले रहा हूं कि कैसे जिनके पैसे डूब गए हैं, ऐसे गरीबों को उनका पैसा वापस करूं?… भाजपा सरकार पहले भी देश में 17 हजार करोड़ रुपये ऐसे स्कैम पीड़ितों को वापस दिलवा चुकी है। इसलिए मैं कॉपरेटिव स्कैम के पीड़ितों को ये भरोसा दिलाता हूं कि उनका पैसा वापस दिलाने में भाजपा और मेरी सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।”

Read more : RamLala को लगेगा 1लाख 11 हजार 111 किलो लड्डू का भोग,लाखों भक्त होंगे साक्षी..

“केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही “

उन्होनें कहा कि – “केरल में जनता के पैसों की खुलेआम लूट हो रही है। ये लोग भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं। जनता का हर एक रुपया लूटना चाहते हैं… जिस बैंक में गरीबों और मध्यम वर्ग ने अपनी मेहनत के सैकड़ों-करोड़ों रुपये जमा किए थे, उस बैंक को CPM को लोगों ने पूरी तरह लूटकर कंगाल कर दिया… इन CPM वालों ने गरीब की बेटी की शादी को भी अनेक संकटों में डाल दिया… “

Read more : पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को सीधी टक्कर देंगे कन्हैया कुमार,टिकट मिलने पर पार्टी को दिया धन्यवाद

“कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि कमजोर देश की बना दी थी”

पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि- “…केरल के लोगों ने बीते 10 सालों में देखा है कि कैसे NDA सरकार ने दुनिया भर में भारत की साख बढ़ाई है। कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि कमजोर देश की बना दी थी। भाजपा सरकार ने भारत को एक मजबूत देश बनाया है। आज जब कोई भारतीय विदेश जाता है तो उसे सम्मान से देखा जाता है। आज का भारत युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को रेस्क्यू करने की ताकत रखता है।

आज का भारत कोरोना जैसी महामारी में दूसरे देशों की ओर नहीं देखता। हम स्वदेशी वैक्सीन बनाते हैं। अपने देश के साथ-साथ दूसरे देशों की सहायता भी करते हैं। बीते 10 सालों में जो हुआ है, आपको लगता है बहुत कुछ है… लेकिन मोदी क्या कहता है? मोदी कहता है कि 10 साल में इनता सारा काम भले हुआ लेकिन जो हुआ है वो तो ट्रेलर है ट्रेलर…”

Share This Article
Exit mobile version