US Election Result: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच मुकाबला जारी है. हालांकि, शुरुआती रुझानों के अनुसार ट्रंप काफी आगे चल रहे हैं. इसके बाद, ट्रंप को सोशल मीडिया पर जीत की बधाइयां मिलने लगी हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी. इसके बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शुरय कर उन्हें बधाई दी है.
Read More: Uttarakhand में चारधाम यात्रा 2025 की अभी से तैयारी करेगी पुलिस, DGP ने सभी जनपदों से मांगे सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी ट्रंप को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट लिखकर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को उनकी ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई.” उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वह अमेरिका के साथ भारत की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की आशा करते हैं. उन्होंने इस साझेदारी को नवीनीकृत करने की बात कही, ताकि दोनों देश मिलकर वैश्विक शांति, स्थिरता, और समृद्धि को बढ़ावा दे सकें.
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बीच व्यक्तिगत और कूटनीतिक संबंध हमेशा से मजबूत रहे हैं. साल 2019 में ह्यूस्टन में आयोजित “हाउडी मोदी” कार्यक्रम और 2020 में अहमदाबाद में हुए “नमस्ते ट्रंप” आयोजन में दोनों नेताओं की दोस्ती साफ नजर आई थी. इन आयोजनों में भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे, जहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के लिए प्रशंसा व्यक्त की थी.
Read More: Ranbir Kapoor की मच अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ का पहला पोस्टर जारी, जानें रिलीज डेट और स्टार कास्ट…
रक्षा और सुरक्षा में बढ़ता सहयोग
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बीच रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में भी घनिष्ठ सहयोग देखा गया है. दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, जिससे भारत-अमेरिका संबंध और अधिक मजबूत हुए, खासकर पाकिस्तान से उत्पन्न खतरों के संदर्भ में. इसके अलावा, दोनों देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभाव को रोकने के लिए साझा दृष्टिकोण अपनाया. इस उद्देश्य से रक्षा समझौते, संयुक्त सैन्य अभ्यास, और क्वाड गठबंधन (अमेरिका, भारत, जापान, और ऑस्ट्रेलिया) में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका को भी समर्थन मिला.
अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने दी बझाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अलावा, कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने भी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत पर बधाई दी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के साथ तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बधाई दी. वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया पर ट्रंप को बधाई देते हुए कहा कि वह उनके साथ पहले की तरह मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने ट्रंप की वापसी को अमेरिका के नए दौर की शुरुआत करार देते हुए इजरायल-अमेरिका गठबंधन की प्रतिबद्धता को दोहराया. डोनाल्ड ट्रंप की इस जीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक समर्थन मिल रहा है. भारत और अमेरिका के बीच सामरिक और कूटनीतिक सहयोग के इस नए अध्याय से उम्मीदें और बढ़ गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई प्रमुख वैश्विक नेताओं की बधाइयों ने इस जीत को और भी महत्वपूर्ण बना दिया है.
Read More: ‘आखिरी सांस तक अमेरिका की सेवा करता रहूंगा’ US चुनाव में जीत पर गदगद हुए Donald Trump