पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण पदस्थापन प्रक्रिया की

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

लखनऊ संवाददाता: Ritesh Srivastava

लखनऊ : लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद के निर्देशों के क्रम में नव प्रोन्नत 41 सहायक अभियंताओं के पारदर्शी व निष्पक्ष तरीके से तैनाती हेतु ऐच्छिक विकल्प लिए गए हैं। नव प्रोन्नत सहायक अभियंताओं द्वारा काउन्सलिंग में चुने गये ऐच्छिक स्थानों के अनुसार उनकी तैनाती आदेश निर्गत करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा। प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 के मा० मुख्यमंत्री जी के भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टालरेंस की नीति के अनुपालन एवं लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद के कुशल निर्देशन में लोक निर्माण विभाग में पारदर्शी व्यवस्था को लागू किए जाने पर विशेष बल दिया गया है, इसके लिए नयी तकनीकी के प्रयोग को भी बढ़ावा दिया गया है।

READ MORE: मोतिहारी में सवा करोड़ का विदेशी शराब बरामद

कुल 37 सहायक अभियंता है

प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) श्री वी०के० श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग के 36 नव पदोन्नत सहायक अभियंता (सिविल) एवं 01 नवनियुक्त सहायक अभियंता (सिविल) अर्थात कुल 37 सहायक अभियंता (सिविल) तथा 04 सहायक अभियंता (विद्युत/यांत्रिक) की तैनाती हेतु उनके ऐच्छिक तैनाती स्थान प्राप्त करने के लिए आज लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित सभागार में बुलाया गया। प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थापित खण्डों में तैनात सहायक अभियंताओं की संख्या एवं शासकीय कार्य को दृष्टिगत रखते हुए रिक्तियां निर्धारित की गई तदोपरान्त ज्येष्ठता क्रम में सहायक अभियंताओं को अपना ऐच्छिक स्थान चुनने हेतु बुलाया गया।

READ MORE:शुभेंदु अधिकारी को सुप्रीम राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को किया खारिज

अपने ऐच्छिक स्थानों का किया चयन

सभी उपस्थित सहायक अभियंताओं ने अपने ऐच्छिक स्थानों का चयन किया। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सम्पूर्ण पदस्थापन प्रक्रिया की वीडियों रिकॉर्डिंग भी करवाई गयी, जिससे यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो उसकी जाँच भी की जा सके। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) श्री वी0के0 श्रीवास्तव एवं अधीक्षण अभियंता (अधिष्ठान) श्री राजनाथ गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share This Article
Exit mobile version