TMC नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ी,ED ने PMLA एक्ट के तहत दर्ज किया केस

Mona Jha
By Mona Jha

TMC leader Mahua Moitra : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस की नेता और पूर्व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा जहां बंगाल की कृष्णानगर सीट से अपनी जीत का दावा कर रही हैं.वहीं चुनाव से पहले उनकी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.दरअसल,ED ने मंगलवार को महुआ मोइत्रा के खिलाफ पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में PMLA के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज कर लिया है.लोकपाल के आदेश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू किया.ईडी, महुआ के खिलाफ FEMA के तहत पहले से ही जांच कर रही है और इससे पहले ईडी ने उन्हें FEMA मामले में बीते गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन उन्होंने एजेंसी के समन को नजरअंदाज कर दिया था और कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में व्यस्त रहीं।

Read more : अमरोहा पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,विपक्ष पर साधा जमकर निशाना..

पैसे लेकर सवाल पूछने का लगा था आरोप

दरअसल, पिछले साल BJP सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर महंगे गिफ्ट्स और पैसे लेने के बदले में कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडाणी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था. इतना ही नही महुआ पर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का भी आरोप लगा था और इस मामले को लोकसभा की एथिक्स कमेटी में भेज दिया गया था, जहां पर महुआ दोषी पाई गई थी,जांच मे दोषी पाए जाने पर महुआ को 8 दिसंबर 2023 को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।

Read more : लोकसभा चुनाव से पहले EC का बिहार में सख्त एक्शन,हटाए गए नवादा और भोजपुर के DM-SP

मामले में CBI भी कर रही जांच

केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) भी TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्रारंभिक जांच कर रही है.ये मामला कैश फॉर क्वेरी केस से ही जुड़ा है.एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, CBI ने लोकपाल के निर्देश के बाद से जांच शुरू कर दी है.CBI जांच के आधार पर ही तय करेगी कि,मोइत्रा के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया जाए या नहीं।

Read more : भारत की UNSC सदस्यता को लेकर S Jaishankar का बड़ा बयान,कहा…और मेहनत की दरकार

FEMA मामले में चल रहा है केस

फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के मामले में मोइत्रा से सोमवार को ED पूछताछ करने वाली थी. लेकिन उन्होंने एजेंसी को चिट्ठी लिखकर पेशी के लिए 21 दिन की मोहलत मांगी थी. हालांकि, ED ने महुआ मोइत्रा को एक्सटेंशन देने से इनकार कर दिया था.इसके बाद जांच एजेंसी ने मोइत्रा को एक नया समन जारी किया है और उन्हें 7 दिन बाद पूछताछ के लिए बुलाया है।

Read more : महाकाल मन्दिर में आरती के नाम पर भक्तों के साथ ठगी, FIR दर्ज

मामले पर बोली महुआ मोइत्रा

मोइत्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि,निर्वाचन आयोग ने ‘अपनी स्वतंत्रता खो दी है’ क्योंकि आयुक्तों का चयन उस समिति द्वारा किया जाता है जहां केंद्र के पास दो-तिहाई बहुमत है. आगे उन्होंने अपने आगामी लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर कहा कि, ‘मेरी जीत में कोई संदेह नहीं है. ये इस बारे में है कि अंतर कितना बड़ा होगा, जिसका फैसला 4 जून को होगा. मैं यहां रहती हूं और पिछले 5 सालों से अपने लोगों के बीच हूं और उससे पहले भी एक विधायक के रूप में उनके बीच थी. इसलिए ये एक बहुत मजबूत संबंध है, और सच कहूं, तो यहां ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा है कि कोई चुनाव हो रहा है।

Share This Article
Exit mobile version